Wednesday, 12 October 2011


तंत्र शास्त्र के अंतर्गत धन प्राप्ति के टोने-टोटकों के लिए कुछ विशेष मुहूर्त बताए गए हैं जैसे-दीपावली, धनतेरस व अक्षय तृतीया आदि। इस समय किए गए टोने-टोटके विशेष लाभ देते हैं। इस बार दीपावली का त्योहार 26 अक्टूबर को है। टोने-टोटके के लिए यह विशेष समय है। धन प्राप्ति के लिए इस दिन यह टोटका करें-

टोटका

दीपावली की रात को साधक लाल लंगोट पहनकर, लाल आसन पर खड़ा होकर, सिंदूर का तिलक लगाकर लक्ष्मी यंत्र को अपनी बाईं हथेली में ले और दाएं हाथ में कमल गट्टे या स्फटिक की माला लेकर नीचे लिखे मंत्र का 21 माला जप करें। 

मंत्र
अघोर लक्ष्मी मम गृहे आगच्छ स्थापय तुष्टय पूर्णत्व देहि देहि फट्




इस प्रकार पूरे विधि-विधान से यदि मंत्र का जप करें तो शीघ्र ही व्यक्ति धनवान हो जाता है। इसमें कोई शंका नहीं है।

No comments:

Post a Comment