Tuesday, 11 October 2011

आदमी का समय ख़राब होता है तो कुछ ऐसा होता है !



दो-पहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट पहनने की सलाह ऐसे ही नहीं दी जाती और जब मुसीबत किसी भी ओर से आने की आशंका हो तो दो-पहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट पहनना और भी ज़रूरी हो जाता है।


दक्षिण अफ्रीका के क्वाज़ुलू नतल में अलबर्ट फाल डैम क्षेत्र में साइकिल रेस करते हुए इवेन वेल डेर स्पू को एक नर हिरण ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। वीडियो देखने पर मालूम चलता है कि उनके पूछे साइकिल चला रहे उनके साथी ट्रेविस वॉकर उनको सावधान करते हैं कि दाहिनी ओर से तेजी से एक हिरण भागता हुआ आ रहा है। लेकिन जब तक इवेन उस ओर देखते, तब तक हिरण उनको ज़ोरदार टक्कर मार चुका था।


 टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि इवेन का हेलमेट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वीडियो में देखिए साइकिल सवार और हिरण की टक्कर को.

No comments:

Post a Comment