Monday, 3 October 2011

21 केलों का चमत्कार, सभी कार्यों में मिलेगी सफलता...

इन दिनों मां दुर्गा की आराधना का महापर्व नवरात्रि चल रहा है। इस दौरान मां दुर्गा की भक्ति से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। पुराने पापों से मुक्ति मिलती है और देवी कृपा प्राप्त होती है।

मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए भक्तों द्वारा कई प्रकार की पूजा-अर्चना की जाती है। यदि आप भी मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो यह छोटा सा उपाय अपनाएं...

ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त हो जाएं। इसके बाद किसी भी सिद्ध माता के मंदिर जाएं और अपने साथ 21 केले लेकर जाएं। मंदिर पहुंचकर माता को केले अर्पित करें। इसके साथ ही मां दुर्गा के मंत्रों का जप करें या आरती करें। अपने कार्यों के पूर्ण होने की प्रार्थना करें। इसके बाद केले मंदिर में ही अन्य भक्तों में वितरित कर दें।

इस प्रकार यह उपाय नवरात्रि से शुरू करके सप्ताह में एक दिन अवश्य करें। कुछ ही दिनों सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगेंगे। देवी-देवता अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं लेकिन भक्त की वैसी श्रद्धा और आस्था होना चाहिए।

No comments:

Post a Comment