देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
7.00 PM: जोधपुर पुलिस ने कहा कि आसाराम को सरेंडर करने के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा.
6.50 PM: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हर व्यक्ति तक विकास पहुंचना चाहिए, कुशासन जैसी बीमारी से छुटकारा पाना होगा, विकसित देश के लिए कुशासन से छुटकारा जरुरी.
6.19 PM: भोपाल एयरपोर्ट पर हंगामा, दिल्ली की फ्लाइट नहीं पकड़ सके आसाराम.
5.32 PM: वित्त वर्ष 2013-14 की पहली तिमाही में विकास दर 4.4 फीसदी रही
5.20 PM: सुषमा स्वराज का प्रधानमंत्री पर निशाना. उन्होंने ट्वीट किया, रुपये ने अपनी चमक खोई. पीएम ने अपनी गरिमा खोई.
5.05 PM: सुशील मोदी ने ट्वीट किया है, इशरत जहां को बेटी बताने वाली जेडीयू पार्टी यासीन भटकल को बिहार का दामाद भी घोषित कर सकती है.(क्योंकि उसकी शादी समस्तीपुर में हुई है)'
4.50 PM: आसाराम ने अपनी ट्रांजिट बेल अपील वापस ली. गुजरात हाईकोर्ट ने अपील को रद्द करने की ओर इशारा किया तो आसाराम के वकील ने अर्जी वापस ली.
4.35 PM: यासीन भटकल को एम्स ले गई एनआईए
4.08 PM: आसाराम ने गुजरात हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की.
4.13 PM: यासीन भटकल के वकील ने कोर्ट में कहा कि यह यासीन नहीं है, बल्कि मोहम्मद अहमद है.
4.05 PM: यासीन भटकल को 12 दिन की NIA हिरासत. आतंकी असदुल्लाह को भी 12 दिन की NIA हिरासत.
3.44 PM: अमेठी का दौरा करेंगे राहुल गांधी. 2 सितंबर को जाएंगे अमेठी.
3.42 PM: केंद्रीय कार्मिक मंत्री नारायण सामी ने कहा कि पीएम ने बिल्कुल सही कहा. विपक्ष संसद नहीं चलने दे रहा है.
3.22 PM: भटकल को दिल्ली लेकर पहुंची NIA की टीम, पटियाला कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
3.01 PM: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि राज्यसभा में पीएम के रवैये से निराशा हुई.
2.40 PM: राष्ट्रपति के साथ बीजेपी नेताओं की बैठक खत्म. इस बैठक में सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी और यशवंत सिन्हा मौजूद थे.
2.20 PM: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आसाराम से मेरा कोई संबंध नहीं है. 10-12 साल पहले आसाराम से मिला था. मेरे बारे में जो गलत बातें फैलाई जा रही हैं एक संत को शोभा नहीं देती.
1.49 PM: मनमोहन सिंह ने कहा कि निवेशकों में विश्वास दिलाने की जिम्मेदारी सभी सांसदों की है.
1.46 PM: कोयला घोटाला की गुम फाइलों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कोलगेट फाइलों का रखवाला नहीं हूं.
1.45 PM: मनमोहन सिंह ने कहा कि संसद में विपक्ष पीएम को चोर कहता है. किसी और देश में पीएम को चोर कहते सुना है?
1.43 PM: राज्यसभा में विपक्ष पर बरसे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह. उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल से बीजेपी संसद के कामकाज में अड़ंगा डाल रही है.
1.20 PM: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई और एन श्रीनिवासन को नोटिस भेजा. राजस्थान रॉयल्स और इंडिया सीमेंट्स को भी भेजा नोटिस.
1.03 PM: जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. अब चुनाव का विकल्प ही बेहतर है.
1.03 PM: हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित. तेलंगाना और अन्य मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा.
12.56 PM: मुंबई गैंगरेप के आरोपियों पर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने अंडे फेंके. पांचों आरोपियों को कोर्ट ले जाया जा रहा था.
12.45 PM: बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कके भाषण में कोई उम्मीद नहीं दिखी. सराकर अपनी गलत नीतियों का दोष बाहरी कारणों पर डालनी चाहती है.
12.35 PM: यासीन भटकल को दिल्ली लाया जा रहा है. यासीन को लेकर NIA की टीम पटना से रवाना हुई.
12.22 PM: इकॉनिमी पर प्रधानमंत्री के बयान के बाद लोकसभा से बीजेपी का वॉकआउट
12.18 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि देश का आर्थिक ढांचा मजबूत है.
12.17 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि सब्सिडी पर कड़े फैसले लेने का वक्त
12.16 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि सुधारों के लिए आम सहमति जरूरी
12.15 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि देश का बैंकिंग सेक्टर मजबूत है
12.14 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि हमारे पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है. 278 अरब डॉलर है मुद्रा भंडार
12.13 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि महंगाई कम करने की कोशिशें जारी
12.13 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि अच्छे मानसून से विकासदर बढ़ने की उम्मीद
12.12 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि अर्थव्यवस्था सुधरने में थोड़ा वक्त लगेगा
12.12 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि उदारीकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी
12.11 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि सोने का आयात कम करना होगा.
12.11 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि व्यापार घाटे को कम करने की कोशिश
12.10 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि सीरिया संकट की वजह से भी हालत खराब हुए
12.10 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि कच्चे तेल के दाम बढ़ने से भी हालत बिगड़े
12.09 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की करेंसी में गिरावट
12.07 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि घरेलू कारणों से भी गिर रही है रुपये की कीमत
12.06 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि चालू खाते के घाटे से रुपये पर दबाव
12.05 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि विकासशील देशों की मुद्राएं कमजोर हुई है.
12.03 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि रुपये में गिरावट चिंता का विषय.
11.35 AM: यासीन भटकल ने बोध गया धमाकों में हाथ होने से किया इनकार. लेकिन कई ब्लास्ट की साजिश रचने का गुनाह कबूला.
11.24 AM: जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि आसाराम के सामने गुजरात, एमपी और राजस्थान की सरकार लाचार नजर आ रही है. हम संसद में इस मुद्दा को उठाएंगे ताकि आसाराम को गिरफ्तार किया जाए.
11.20 AM: NIA के डीजी शरत कुमार बीएमपी कैंप पहुंचे. यासीन भटकल से करेंगे पूछताछ.
11.10 AM: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि साधू कितना बड़ो हो अगर असका चरित्र ठीक नहीं तो उसपर कार्रवाई होनी चाहिए.
11.07 AM: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, जब जब पीएम बोले हैं तब तब नकारात्मक असर हुआ है. देश एक्शन चाहता है सिर्फ बातें नहीं.
11.06 AM: आसाराम पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पुलिस को कानून के तहत कार्रवाई करनी चाहिए. किसी को बचाने का सवाल नहीं है.
11.05 AM: लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित.
10.48 AM: संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर संसद में प्रधानमंत्री बयान देंगे. उम्मीद है इससे शेयर बाजार का मनोबल बढ़ेगा.
10.45 AM: कमलनाथ ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस का रिकॉर्ड बीजेपी से बेहतर
10.35 AM: नोएडा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. चार चोर और 1 सोनार को किया गिरफ्तार. कई मोबाइल और भारी मात्रा में गहना बरामद.
10.34 AM: आसाराम पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि वे इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. कानून के सामने पेश हों आसाराम.
10.32 AM: यासीन भटकल पर राजीव शुक्ला ने कहा कि ज्यादा आतंकी वारदात बीजेपी के कार्यकाल में हुए. हमारे कार्यकाल में अब्दुल करीम टुंडा और यासीन भटकल गिरफ्तार किया गया. बीजेपी देश और सरकार से माफी मांगे.
10.30 AM: आसाराम पर सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. अगर किसी ने क्राइम किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए. कानून सबके लिए बराबर है. सरकार को आसाराम को गिरफ्तार करना चाहिए.
10.24 AM: दिल्ली बीजेपी चुनाव समिति की बैठक आज. दोपहर 11.20 बजे होगी बैठक. टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा. कई और अहम फैसले किए जा सकते हैं.
10.20 AM: 2009 में पाकिस्तान में था आतंकी यासीन भटकल. पाक में उसने आईएसआई के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी.
10.15 AM: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन. जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में की फायरिंग. गुरुवार रात 8.45 बजे से 11.45 बजे तक फायरिंग.
10.13 AM: 2009 में यासीन भटकल पाकिस्तान में था और आईएसआई के साथ मीटिंग भी की थी.
08.54 AM: पाकिस्तान ने पुंछ में फिर किया सीज फायर का उल्लंघन.
08.18 AM: आसाराम का सेवादार भी पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ.
08.17 AM: आतंकी यासीन भटकल की गिरफ्तारी के बाद यूपी और अजमेर में कई जगह छापेमरी चल रही है.
08.15 AM: आतंकवादी यासीन भटकल को आज दिल्ली लाया जाएगा.
08.14 AM: यासीन भटकल को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया है.
08.12 AM: पुलिस के सामने पेश नहीं हुए आसाराम, पकड़ने जाएगी पुलिस टीम.
07.36 AM: पुलिस के सामने आज पेश नहीं होंगे आसाराम, पुलिस को भेजी पेश ना होने की सूचना, आसाराम का सेवादार भी नहीं हुआ पेश, सेवादार ने भेजा मेडिकल सर्टिफिकेट
07.24 AM: दिल्ली: अलीपुर में गोदाम में लगी आग, दर्जनभर ट्रक खाक
07.10 AM: जम्मू-कश्मीर: गांदरबल जिले में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया
7.00 PM: जोधपुर पुलिस ने कहा कि आसाराम को सरेंडर करने के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा.
6.50 PM: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हर व्यक्ति तक विकास पहुंचना चाहिए, कुशासन जैसी बीमारी से छुटकारा पाना होगा, विकसित देश के लिए कुशासन से छुटकारा जरुरी.
6.19 PM: भोपाल एयरपोर्ट पर हंगामा, दिल्ली की फ्लाइट नहीं पकड़ सके आसाराम.
5.32 PM: वित्त वर्ष 2013-14 की पहली तिमाही में विकास दर 4.4 फीसदी रही
5.20 PM: सुषमा स्वराज का प्रधानमंत्री पर निशाना. उन्होंने ट्वीट किया, रुपये ने अपनी चमक खोई. पीएम ने अपनी गरिमा खोई.
5.05 PM: सुशील मोदी ने ट्वीट किया है, इशरत जहां को बेटी बताने वाली जेडीयू पार्टी यासीन भटकल को बिहार का दामाद भी घोषित कर सकती है.(क्योंकि उसकी शादी समस्तीपुर में हुई है)'
4.50 PM: आसाराम ने अपनी ट्रांजिट बेल अपील वापस ली. गुजरात हाईकोर्ट ने अपील को रद्द करने की ओर इशारा किया तो आसाराम के वकील ने अर्जी वापस ली.
4.35 PM: यासीन भटकल को एम्स ले गई एनआईए
4.08 PM: आसाराम ने गुजरात हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की.
4.13 PM: यासीन भटकल के वकील ने कोर्ट में कहा कि यह यासीन नहीं है, बल्कि मोहम्मद अहमद है.
4.05 PM: यासीन भटकल को 12 दिन की NIA हिरासत. आतंकी असदुल्लाह को भी 12 दिन की NIA हिरासत.
3.44 PM: अमेठी का दौरा करेंगे राहुल गांधी. 2 सितंबर को जाएंगे अमेठी.
3.42 PM: केंद्रीय कार्मिक मंत्री नारायण सामी ने कहा कि पीएम ने बिल्कुल सही कहा. विपक्ष संसद नहीं चलने दे रहा है.
3.22 PM: भटकल को दिल्ली लेकर पहुंची NIA की टीम, पटियाला कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
3.01 PM: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि राज्यसभा में पीएम के रवैये से निराशा हुई.
2.40 PM: राष्ट्रपति के साथ बीजेपी नेताओं की बैठक खत्म. इस बैठक में सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी और यशवंत सिन्हा मौजूद थे.
2.20 PM: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आसाराम से मेरा कोई संबंध नहीं है. 10-12 साल पहले आसाराम से मिला था. मेरे बारे में जो गलत बातें फैलाई जा रही हैं एक संत को शोभा नहीं देती.
1.49 PM: मनमोहन सिंह ने कहा कि निवेशकों में विश्वास दिलाने की जिम्मेदारी सभी सांसदों की है.
1.46 PM: कोयला घोटाला की गुम फाइलों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कोलगेट फाइलों का रखवाला नहीं हूं.
1.45 PM: मनमोहन सिंह ने कहा कि संसद में विपक्ष पीएम को चोर कहता है. किसी और देश में पीएम को चोर कहते सुना है?
1.43 PM: राज्यसभा में विपक्ष पर बरसे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह. उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल से बीजेपी संसद के कामकाज में अड़ंगा डाल रही है.
1.20 PM: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई और एन श्रीनिवासन को नोटिस भेजा. राजस्थान रॉयल्स और इंडिया सीमेंट्स को भी भेजा नोटिस.
1.03 PM: जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. अब चुनाव का विकल्प ही बेहतर है.
1.03 PM: हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित. तेलंगाना और अन्य मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा.
12.56 PM: मुंबई गैंगरेप के आरोपियों पर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने अंडे फेंके. पांचों आरोपियों को कोर्ट ले जाया जा रहा था.
12.45 PM: बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कके भाषण में कोई उम्मीद नहीं दिखी. सराकर अपनी गलत नीतियों का दोष बाहरी कारणों पर डालनी चाहती है.
12.35 PM: यासीन भटकल को दिल्ली लाया जा रहा है. यासीन को लेकर NIA की टीम पटना से रवाना हुई.
12.22 PM: इकॉनिमी पर प्रधानमंत्री के बयान के बाद लोकसभा से बीजेपी का वॉकआउट
12.18 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि देश का आर्थिक ढांचा मजबूत है.
12.17 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि सब्सिडी पर कड़े फैसले लेने का वक्त
12.16 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि सुधारों के लिए आम सहमति जरूरी
12.15 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि देश का बैंकिंग सेक्टर मजबूत है
12.14 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि हमारे पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है. 278 अरब डॉलर है मुद्रा भंडार
12.13 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि महंगाई कम करने की कोशिशें जारी
12.13 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि अच्छे मानसून से विकासदर बढ़ने की उम्मीद
12.12 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि अर्थव्यवस्था सुधरने में थोड़ा वक्त लगेगा
12.12 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि उदारीकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी
12.11 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि सोने का आयात कम करना होगा.
12.11 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि व्यापार घाटे को कम करने की कोशिश
12.10 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि सीरिया संकट की वजह से भी हालत खराब हुए
12.10 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि कच्चे तेल के दाम बढ़ने से भी हालत बिगड़े
12.09 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की करेंसी में गिरावट
12.07 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि घरेलू कारणों से भी गिर रही है रुपये की कीमत
12.06 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि चालू खाते के घाटे से रुपये पर दबाव
12.05 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि विकासशील देशों की मुद्राएं कमजोर हुई है.
12.03 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि रुपये में गिरावट चिंता का विषय.
11.35 AM: यासीन भटकल ने बोध गया धमाकों में हाथ होने से किया इनकार. लेकिन कई ब्लास्ट की साजिश रचने का गुनाह कबूला.
11.24 AM: जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि आसाराम के सामने गुजरात, एमपी और राजस्थान की सरकार लाचार नजर आ रही है. हम संसद में इस मुद्दा को उठाएंगे ताकि आसाराम को गिरफ्तार किया जाए.
11.20 AM: NIA के डीजी शरत कुमार बीएमपी कैंप पहुंचे. यासीन भटकल से करेंगे पूछताछ.
11.10 AM: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि साधू कितना बड़ो हो अगर असका चरित्र ठीक नहीं तो उसपर कार्रवाई होनी चाहिए.
11.07 AM: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, जब जब पीएम बोले हैं तब तब नकारात्मक असर हुआ है. देश एक्शन चाहता है सिर्फ बातें नहीं.
11.06 AM: आसाराम पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पुलिस को कानून के तहत कार्रवाई करनी चाहिए. किसी को बचाने का सवाल नहीं है.
11.05 AM: लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित.
10.48 AM: संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर संसद में प्रधानमंत्री बयान देंगे. उम्मीद है इससे शेयर बाजार का मनोबल बढ़ेगा.
10.45 AM: कमलनाथ ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस का रिकॉर्ड बीजेपी से बेहतर
10.35 AM: नोएडा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. चार चोर और 1 सोनार को किया गिरफ्तार. कई मोबाइल और भारी मात्रा में गहना बरामद.
10.34 AM: आसाराम पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि वे इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. कानून के सामने पेश हों आसाराम.
10.32 AM: यासीन भटकल पर राजीव शुक्ला ने कहा कि ज्यादा आतंकी वारदात बीजेपी के कार्यकाल में हुए. हमारे कार्यकाल में अब्दुल करीम टुंडा और यासीन भटकल गिरफ्तार किया गया. बीजेपी देश और सरकार से माफी मांगे.
10.30 AM: आसाराम पर सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. अगर किसी ने क्राइम किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए. कानून सबके लिए बराबर है. सरकार को आसाराम को गिरफ्तार करना चाहिए.
10.24 AM: दिल्ली बीजेपी चुनाव समिति की बैठक आज. दोपहर 11.20 बजे होगी बैठक. टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा. कई और अहम फैसले किए जा सकते हैं.
10.20 AM: 2009 में पाकिस्तान में था आतंकी यासीन भटकल. पाक में उसने आईएसआई के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी.
10.15 AM: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन. जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में की फायरिंग. गुरुवार रात 8.45 बजे से 11.45 बजे तक फायरिंग.
10.13 AM: 2009 में यासीन भटकल पाकिस्तान में था और आईएसआई के साथ मीटिंग भी की थी.
08.54 AM: पाकिस्तान ने पुंछ में फिर किया सीज फायर का उल्लंघन.
08.18 AM: आसाराम का सेवादार भी पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ.
08.17 AM: आतंकी यासीन भटकल की गिरफ्तारी के बाद यूपी और अजमेर में कई जगह छापेमरी चल रही है.
08.15 AM: आतंकवादी यासीन भटकल को आज दिल्ली लाया जाएगा.
08.14 AM: यासीन भटकल को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया है.
08.12 AM: पुलिस के सामने पेश नहीं हुए आसाराम, पकड़ने जाएगी पुलिस टीम.
07.36 AM: पुलिस के सामने आज पेश नहीं होंगे आसाराम, पुलिस को भेजी पेश ना होने की सूचना, आसाराम का सेवादार भी नहीं हुआ पेश, सेवादार ने भेजा मेडिकल सर्टिफिकेट
07.24 AM: दिल्ली: अलीपुर में गोदाम में लगी आग, दर्जनभर ट्रक खाक
07.10 AM: जम्मू-कश्मीर: गांदरबल जिले में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया
06.45 AM: आतंक के आका यासीन भटकल को आज लाया जाएगा दिल्ली, एनआईए को मिली तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड, बिहार-नेपाल सीमा से हुआ गिरफ्तार
06.31 AM: यौन शोषण के आरोप में आज गिरफ़्तार हो सकते हैं आसाराम, जोधपुर पुलिस के समन की मियाद हो रही है पूरी, पेश नहीं हुए तो पुलिस करेगी कार्रवाई.
06.30 AM: गिरते रुपये पर पहली बार लोकसभा में बोल सकते हैं प्रधानमंत्री, विपक्ष ने मांगा था जवाब, राज्यसभा में मनमोहन ने बताई देश की माली हालत खराब.
06.24 AM: भूमि अधिग्रहण बिल लोकसभा में पास, राहुल गांधी ने जताई खुशी, राज्यसभा में पास होते ही 119 साल पुराने कानून की लेगा जगह
06.05 AM: राजनाथ के घर मोदी ने किया डिनर, लेकिन भूमि अधिग्रहण बिल पर वोटिंग ने बिगाड़ा जायका, आडवाणी-सुषमा समेत देर से पहुंचे सांसद
06.31 AM: यौन शोषण के आरोप में आज गिरफ़्तार हो सकते हैं आसाराम, जोधपुर पुलिस के समन की मियाद हो रही है पूरी, पेश नहीं हुए तो पुलिस करेगी कार्रवाई.
06.30 AM: गिरते रुपये पर पहली बार लोकसभा में बोल सकते हैं प्रधानमंत्री, विपक्ष ने मांगा था जवाब, राज्यसभा में मनमोहन ने बताई देश की माली हालत खराब.
06.24 AM: भूमि अधिग्रहण बिल लोकसभा में पास, राहुल गांधी ने जताई खुशी, राज्यसभा में पास होते ही 119 साल पुराने कानून की लेगा जगह
06.05 AM: राजनाथ के घर मोदी ने किया डिनर, लेकिन भूमि अधिग्रहण बिल पर वोटिंग ने बिगाड़ा जायका, आडवाणी-सुषमा समेत देर से पहुंचे सांसद