Sonia Gandhi |
संवाददाताओं के यह पूछने पर कि खाद्य सुरक्षा विधेयक और भू अधिग्रहण विधेयक जैसे महत्वपूर्ण विधेयकों के पारित होने के बाद क्या कांग्रेस चुनाव कराएगी, सोनिया ने शुरू में सवाल को टालने की कोशिश की। जब एक अन्य सवाली ने दोबारा यही पूछा तो सोनिया ने कहा कि मैं कुछ नहीं कह सकती। लेकिन जब पत्रकार जोर देने लगे तो उन्होंने अंत तक जाने की बात कही। लोकसभा चुनाव अगले वर्ष अप्रैल-मई में होने हैं, ऐसी चर्चा थी कि इन्हें इस वर्ष नवंबर में कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ जोड़ा जा रहा है। इससे भी ज्यादा भाजपा इस बात के लिए जोर दे रही है कि देश पर मंडराते आर्थिक संकट को देखते हुए सरकार तुरंत जनादेश हासिल करे। यह याद दिलाते हुए कि लोगों को दिए गए अधिकार सत्तारूढ़ गठबंधन की सबसे बड़ी उपलब्धि है, गांधी ने यह विश्वास भी व्यक्त किया कि अगले चुनाव के बाद संप्रग एक बार फिर सत्ता में लौटेगा। सोनिया गांधी से संप्रग के दोबारा सत्ता में आने की संभावना और उसकी उपलब्धियों, जिनके आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा, के बारे में पूछे जाने पर सोनिया ने कहा कि निश्चित रूप से। 100 प्रतिशत हमने बहुत से अधिकार दिए हैं। ये हैं हमारा सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और अब भोजन का अधिकार यह हमारी उपलब्धि है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक, जो लंबे समय से विचाराधीन है, उम्मीद है कि अगले सप्ताह पारित हो जाएगा। उनसे पूछा गया कि क्या भाजपा इसे पारित करवाने में सहयोग करेगी, तो उन्होंने कहा कि मैं कैसे कह सकती हूं। तेलंगाना के मामले पर उन्होंने कहा कि ए के एंटनी की अध्यक्षता वाला अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पैनल इससे प्रभावितों की चिंताओं पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार इस संबंध में एक समिति का भी गठन कर रही है, हालांकि उन्होंने इस संबंध में विवरण नहीं दिया।
No comments:
Post a Comment