Friday, 30 August 2013

आसाराम पर कसा शिकंजा, जोधपुर पुलिस के सामने नहीं हुए पेश

Image Loadingकथित रूप से अचानक बीमार पड़ जाने से आसाराम यौन उत्पीड़न के मामले में शुक्रवार को जोधपुर पुलिस के सामने पेश नहीं हो पाए और अब उन्हें गि रफ्तारी का सामना करना पड़ सकता है।
जोधपुर में राजस्थान पुलिस ने कहा कि 72 वर्षीय आसाराम से पूछताछ के लिए एक टीम मध्य प्रदेश भेजी जाएगी। उन्हें आज जोधपुर पुलिस के सामने पेश होने के लिए सम्मन भेजे गए थे। उधर अहमदाबाद में आसाराम बापू की ओर से ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए गुजरात उच्च न्यायालय में एक आवेदन दिया गया। जब न्यायमूर्ति ए जे देसाई ने इस अर्जी को खारिज करने का संकेत दिया, तब आसाराम के वकील सुधीर ने उसे वापस ले लिया। आसाराम पर अपने आश्रम में 16 साल की एक स्कूली छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। उनके बेटे नारायण साइ ने दावा किया कि उनके पिता ने आज सुबह नई दिल्ली जाने के लिए टिकट बुक कराया था, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी और उनकी यात्रा रद्द कर दी गयी। जब उनसे पूछा गया कि आसाराम की कब जोधपुर जाने की योजना है, तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह उनकी तबीयत पर निर्भर करेगा। जोधपुर के पुलिस आयुक्त अजय लांबा ने कहा कि इस समय सीमा से बच निकलने के लिए आसाराम के पास कोई उचित कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी की अगुवाई में एक दल उनसे पूछताछ करने के लिए मध्यप्रदेश रवाना होगा। आसाराम ने कहा था कि यदि उन्हें जेल भेजा गया तो वह उपवास शुरू कर देंगे, क्योंकि साजिश के तौर पर उन्हें जो खाना दिया जाएगा, उस पर उन्हें विश्वास नहीं है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब मध्य प्रदेश से वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती एवं प्रभात झा ने हाल ही में आसाराम का बचाव किया था और उनके खिलाफ बलात्कार के आरोपों को कांग्रेस की साजिश करार दिया था। विवादास्पद बाबा ने कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन पर उन्हें यौन उत्पीड़न विवाद में फंसाने का आरोप लगाया था। आसाराम ने भोपाल में कहा था, मैं किसी दल के खिलाफ नहीं हूं लेकिन लोग मुझे बता रहे हैं कि जो कुछ हो रहा है वह मैड़ा और उनके बेटे के इशारे पर हो रहा है। पिछले साढ़े चार सालों से धर्मान्तरण वालों को इनका सपोर्ट है।

No comments:

Post a Comment