Monday, 26 August 2013

धूम 3 में आमिर से है इस लड़के का एक 'खास कनेक्शन

धूम 3 में आमिर से है इस लड़के का एक 'खास कनेक्शन', पढ़ें दिलचस्प कहानी!अपकमिंग फिल्म धूम 3 का इंतजार सभी को है। इस फिल्म में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान निगेटिव रोल में दिखाई देंगे। हाल ही में इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज हुआ था, जिसे यू ट्यूब पर खूब पसंद किया गया। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि धूम 3 और आमिर खान का बिहार कनेक्शन भी है। यकीनन, आपको लगता हो कि हम क्या कह रहे हैं, लेकिन यह सौ फीसदी सच है।
 
चलिए, हम आपको बताते हैं कि क्या है बिहार कनेक्शन। धूम 3 में आमिर खान जिस डांसिंग शूज को पहनकर डांस करेंगे, उसे बनाया है बिहार के दरभंगा के रहने वाले जमील शाह ने। जमील ने dainikbhaskar.com को बताया कि आमिर खान ने धूम 3 के लिए कई डांसिंग शूज विदेशों से मंगवाए, लेकिन वे पसंद नहीं आए। उन्हें मेरे बारे में किसी ने बताया, तब उनके सेक्रेटरी ने मुझे फोन किया। मैं कुछ सेम्पल लेकर पहुंचा तो आमिर सर को बहुत पसंद आया। उन्होंने तत्काल मुझसे डांसिंग शूज की मांग कर दी।

No comments:

Post a Comment