Saturday, 24 August 2013

मुंबई गैंगरेपः दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा

Image Loading
Rape Cartoon
मुंबई में महिला फोटो पत्रकार के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों ही आरोपियों को 30 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में दूसरे आरोपी को आज ही दक्षिण मुंबई से गिरफ्तार किया गया, जबकि पुलिस तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और उसी के लिए उसने आरोपियों की हिरासत मांगी थी। इससे पहले पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपी विजय जाधव को तड़के मदनपुरा क्षेत्र से दबोचा। कल एक बेरोजगार युवक को दक्षिण मुंबई से गिरफ्तार किया गया था, जिसकी पहचान चांद बाबू सत्तात शेख उर्फ मोहम्मद अब्दुल (19) के रूप में हुई। उसने इस अपराध में शामिल चार अन्य के नाम बताये थे। इसमें से तीन अन्य कासिम बंगाली, सलीम और अश्फाक अभी भी फरार हैं। मुंबई पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह के अनुसार जनता के बढ़ते दबाव और आक्रोश के बीच आरोपियों की धरपकड़ के लिए 20 से अधिक टीमें गठित की गई हैं जिसमें 10 टीमें अपराध शाखा की हैं। सिंह ने कल कहा था कि पुलिस ठोस सबूत एकत्रित का प्रयास कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आरोपियों को इस दिल दहलाने वाले अपराध के लिए अधिकतम सजा मिले। गौरतलब है कि अंग्रेजी पत्रिका की ट्रेनी फोटो पत्रकार से पांच व्यक्तियों ने गुरुवार की शाम को उस समय गैंगरेप किया, जब वह और उसका एक पुरुष सहयोगी शहर की चाल पर एक खबर के सिलसिले में लोअर पारेल क्षेत्र स्थित एक खाली शक्ति मिल्स परिसर में तस्वीरें लेने के लिए गए थे। पांचों आरोपियों के स्केच कल जारी किये गए थे। पांचों ने पीड़िता के मित्र को बांध दिया और महिला फोटो पत्रकार से गैंगरेप किया। इस घटना ने दिल्ली में गत वर्ष पैरामेडिकल छात्रा के साथ हुए वीभत्स गैंगरेप की यादें ताजा कर दीं। मुंबई में गैंगरेप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये गए। फोटो पत्रकार को जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी स्थिति स्थिर है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार उसे कई आंतरिक चोटें लगी हैं। जसलोक के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक (चिकित्सकीय सेवाएं) डॉ. तरंग ज्ञानचंदानी ने कल कहा था कि हम मरीज की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए आपको और सूचना नहीं दे सकते। हम जरूरी कदम उठा रहे हैं..वह सख्त निगरानी में है।

No comments:

Post a Comment