तेजी से विकास करती भारतीय अर्थव्यवस्था में फाइनेंस एवं अकाउंट्स से जुड़े
करियर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनते नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों से
मल्टीनेश
नल कंपनियों के देश में आगमन से जॉब के क्षेत्र की रौनक भी बढ़ी
है।
किसी भी संस्थान में चार्टर्ड अकाउंटेंट अथवा सीए का काम बेहद सम्मानजनक एवं चुनौतीपूर्ण होता है। वे उस संस्थान अथवा कंपनी से जुडे सभी अकाउंट एवं फाइनेंस संबंधी कार्यों के प्रति उत्तरदायी होते हैं। इसके अलावा इनका कार्य मनी मैनेजमेंट, ऑडिट अकाउंट का एनालिसिस, टैक्सेशन तथा फाइनेंशियल एडवाइज उपलब्ध कराने से भी संबंधित है। एक समय ऐसा था, जब सीए के कार्यक्षेत्र को अकाउंट तक ही सीमित माना जाता था, लेकिन धीरे-धीरे स्थितियां बदल रही हैं और इनका कार्यक्षेत्र भी बढ़ता जा रहा है और वे मैनेजमेंट एवं कॉर्पोरेट केयर टेकर को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनका कार्य मुख्यत: अकाउंटिंग, टैक्सेशन और ऑडिटिंग से संबंधित है। सीए बनने का सपना तभी पूरा हो पाता है, जब छात्र इंस्टीटय़ूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इण्डिया काउंसिल द्वारा आयोजित कॉमन प्रॉफिशिएंसी टैस्ट (सीपीटी) में सफलता हासिल करें। क्या काम है सीए का
कंपनी एक्ट के अनुसार केवल सीए ही भारतीय कंपनियों में बतौर ऑडिटर नियुक्त किए जा सकते हैं। इसका फायदा देख कर ही कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में कदम रख रही हैं। देश की इकोनॉमी को नियंत्रित करने, इससे जुड़े सिस्टम का ऑडिट और उसे सर्टिफाई करने का काम सीए के जिम्मे होता है। बैंक भी अपना सालाना ऑडिट सीए से कराते हैं। किसी संस्था या व्यक्ति को लोन देने या शेयरों की खरीद-फरोख्त में भी बैलेंस शीट देखी जाती है। बैंक व शेयर से अलग हट कर विभिन्न टैक्सों के भुगतान का हिसाब-किताब भी सीए के जिम्मे होता है। बारहवीं के बाद मिलेगा अवसर
इस परीक्षा में वही छात्र बैठ सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो। साथ ही उसने आईसीएआई में अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया हो। रजिस्ट्रेशन की फीस 1500 रुपए निर्धारित की गई है। इसमें टय़ूशन फीस भी शामिल है। लिखित परीक्षा दो पेपरों में
सीपीटी टैस्ट पेपर-पेंसिल बेस्ड टैस्ट है। यह परीक्षा एक ही दिन दो पेपरों के रूप में आयोजित की जाती है। पहला पेपर 10.30 से 12.30 तक, जबकि दूसरा सत्र 2.00 से 4.00 तक चलता है। दो घंटे के पहले पेपर में दो सेक्शनों अकाउंटिंग व मर्केटाइल पर प्रश्न पूछे जाते हैं और इसके लिए 100 अंक निर्धारित होते हैं, जबकि दूसरा पेपर भी दो घंटे और 100 अंकों का होता है। इसमें भी दो सेक्शन जनरल इकोनॉमिक्स व क्वांटिटेटिव एप्टीटय़ूड होते हैं। प्रश्नों का स्वरूप बहुविकल्पीय
पूछे जाने वाले प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं तथा छात्रों को कई विकल्पों में से किसी एक का चयन करना होता है। हिन्दी में प्रश्नों का उत्तर देने के लिए उन्हें बुकलेट में हिन्दी माध्यम का चयन करना होता है, जबकि अंग्रेजी माध्यम के छात्र अंग्रेजी भाषा का चयन कर सकते हैं। अकाउंटिंग/इकोनॉमिक्स पर फोकस
छात्रों को दोनों ही विषयों का एक-एक पेपर हल करना होता है। एक तरह से सफलता का दारोमदार इन्हीं दोनों विषयों पर टिका होता है। इन विषय विशेष के लिए खास ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। छात्र तैयारी के संदर्भ में चाहे जो फॉर्मूला अपनाएं, पर इतना याद रखें कि ये दोनों प्रश्न पत्र नजरअंदाज न होने पाएं। इन पर अतिरिक्त समय खर्च करें। क्वांटिटेटिव एप्टीटय़ूड भी महत्वपूर्ण
इस सेक्शन में प्रश्न मुख्य रूप से अर्थमेटिक्स, नंबर सिस्टम व मेंसुरेशन पर आधारित होते हैं। साथ ही इस भाग में दसवीं एवं बारहवीं के अल्जेब्रा, त्रिकोणमिति, लाभ-हानि तथा प्रतिशत पर आधारित प्रश्न भी पूछे जाते हैं। इसमें डाटा एवं ग्राफ के प्रश्नों को बिना कठिन अभ्यास के हल नहीं किया जा सकता। जल्दबाजी के चक्कर में कई बार अभ्यर्थी गलत फॉर्मूले का प्रयोग कर बैठते हैं , इसलिए सवाल के स्वरूप को समझने का प्रयास करें। नेगेटिव मार्किंग से सावधान
सीपीटी में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। गलत उत्तर दिए जाने पर एक चौथाई अंक काट लिया जाता है, इसलिए छात्र पहले उन्हीं प्रश्नों का जवाब दें, जो उन्हें अच्छी तरह से पता हों। जिनका जवाब नहीं मालूम है, उन्हें छोडम् कर आगे बढम् जाएं। बाद में समय बचने पर उन्हें एक बार देख लें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-
दि इंस्टीटय़ूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई)
वेबसाइट: www.icai.org आवेदन की अंतिम तिथि
28 अक्तूबर, 2013
परीक्षा की तिथि
15 दिसंबर, 2013 सफलता के प्रमुख टिप्स
प्रामाणिक सामग्री का ही चयन करें
महत्वपूर्ण बिन्दुओं को नोट करते जाएं
जो पढ़ा है, उसका रिवीजन करते रहें
पढ़ाई के बीच-बीच में ब्रेक अवश्य लें
प्रश्न पत्रों को समय के हिसाब से बांट लें
सीनियर्स/टीचर्स के संपर्क में रहें
अपने आत्मविश्वास को न गिरने दें
किसी भी संस्थान में चार्टर्ड अकाउंटेंट अथवा सीए का काम बेहद सम्मानजनक एवं चुनौतीपूर्ण होता है। वे उस संस्थान अथवा कंपनी से जुडे सभी अकाउंट एवं फाइनेंस संबंधी कार्यों के प्रति उत्तरदायी होते हैं। इसके अलावा इनका कार्य मनी मैनेजमेंट, ऑडिट अकाउंट का एनालिसिस, टैक्सेशन तथा फाइनेंशियल एडवाइज उपलब्ध कराने से भी संबंधित है। एक समय ऐसा था, जब सीए के कार्यक्षेत्र को अकाउंट तक ही सीमित माना जाता था, लेकिन धीरे-धीरे स्थितियां बदल रही हैं और इनका कार्यक्षेत्र भी बढ़ता जा रहा है और वे मैनेजमेंट एवं कॉर्पोरेट केयर टेकर को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनका कार्य मुख्यत: अकाउंटिंग, टैक्सेशन और ऑडिटिंग से संबंधित है। सीए बनने का सपना तभी पूरा हो पाता है, जब छात्र इंस्टीटय़ूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इण्डिया काउंसिल द्वारा आयोजित कॉमन प्रॉफिशिएंसी टैस्ट (सीपीटी) में सफलता हासिल करें। क्या काम है सीए का
कंपनी एक्ट के अनुसार केवल सीए ही भारतीय कंपनियों में बतौर ऑडिटर नियुक्त किए जा सकते हैं। इसका फायदा देख कर ही कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में कदम रख रही हैं। देश की इकोनॉमी को नियंत्रित करने, इससे जुड़े सिस्टम का ऑडिट और उसे सर्टिफाई करने का काम सीए के जिम्मे होता है। बैंक भी अपना सालाना ऑडिट सीए से कराते हैं। किसी संस्था या व्यक्ति को लोन देने या शेयरों की खरीद-फरोख्त में भी बैलेंस शीट देखी जाती है। बैंक व शेयर से अलग हट कर विभिन्न टैक्सों के भुगतान का हिसाब-किताब भी सीए के जिम्मे होता है। बारहवीं के बाद मिलेगा अवसर
इस परीक्षा में वही छात्र बैठ सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो। साथ ही उसने आईसीएआई में अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया हो। रजिस्ट्रेशन की फीस 1500 रुपए निर्धारित की गई है। इसमें टय़ूशन फीस भी शामिल है। लिखित परीक्षा दो पेपरों में
सीपीटी टैस्ट पेपर-पेंसिल बेस्ड टैस्ट है। यह परीक्षा एक ही दिन दो पेपरों के रूप में आयोजित की जाती है। पहला पेपर 10.30 से 12.30 तक, जबकि दूसरा सत्र 2.00 से 4.00 तक चलता है। दो घंटे के पहले पेपर में दो सेक्शनों अकाउंटिंग व मर्केटाइल पर प्रश्न पूछे जाते हैं और इसके लिए 100 अंक निर्धारित होते हैं, जबकि दूसरा पेपर भी दो घंटे और 100 अंकों का होता है। इसमें भी दो सेक्शन जनरल इकोनॉमिक्स व क्वांटिटेटिव एप्टीटय़ूड होते हैं। प्रश्नों का स्वरूप बहुविकल्पीय
पूछे जाने वाले प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं तथा छात्रों को कई विकल्पों में से किसी एक का चयन करना होता है। हिन्दी में प्रश्नों का उत्तर देने के लिए उन्हें बुकलेट में हिन्दी माध्यम का चयन करना होता है, जबकि अंग्रेजी माध्यम के छात्र अंग्रेजी भाषा का चयन कर सकते हैं। अकाउंटिंग/इकोनॉमिक्स पर फोकस
छात्रों को दोनों ही विषयों का एक-एक पेपर हल करना होता है। एक तरह से सफलता का दारोमदार इन्हीं दोनों विषयों पर टिका होता है। इन विषय विशेष के लिए खास ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। छात्र तैयारी के संदर्भ में चाहे जो फॉर्मूला अपनाएं, पर इतना याद रखें कि ये दोनों प्रश्न पत्र नजरअंदाज न होने पाएं। इन पर अतिरिक्त समय खर्च करें। क्वांटिटेटिव एप्टीटय़ूड भी महत्वपूर्ण
इस सेक्शन में प्रश्न मुख्य रूप से अर्थमेटिक्स, नंबर सिस्टम व मेंसुरेशन पर आधारित होते हैं। साथ ही इस भाग में दसवीं एवं बारहवीं के अल्जेब्रा, त्रिकोणमिति, लाभ-हानि तथा प्रतिशत पर आधारित प्रश्न भी पूछे जाते हैं। इसमें डाटा एवं ग्राफ के प्रश्नों को बिना कठिन अभ्यास के हल नहीं किया जा सकता। जल्दबाजी के चक्कर में कई बार अभ्यर्थी गलत फॉर्मूले का प्रयोग कर बैठते हैं , इसलिए सवाल के स्वरूप को समझने का प्रयास करें। नेगेटिव मार्किंग से सावधान
सीपीटी में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। गलत उत्तर दिए जाने पर एक चौथाई अंक काट लिया जाता है, इसलिए छात्र पहले उन्हीं प्रश्नों का जवाब दें, जो उन्हें अच्छी तरह से पता हों। जिनका जवाब नहीं मालूम है, उन्हें छोडम् कर आगे बढम् जाएं। बाद में समय बचने पर उन्हें एक बार देख लें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-
दि इंस्टीटय़ूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई)
वेबसाइट: www.icai.org आवेदन की अंतिम तिथि
28 अक्तूबर, 2013
परीक्षा की तिथि
15 दिसंबर, 2013 सफलता के प्रमुख टिप्स
प्रामाणिक सामग्री का ही चयन करें
महत्वपूर्ण बिन्दुओं को नोट करते जाएं
जो पढ़ा है, उसका रिवीजन करते रहें
पढ़ाई के बीच-बीच में ब्रेक अवश्य लें
प्रश्न पत्रों को समय के हिसाब से बांट लें
सीनियर्स/टीचर्स के संपर्क में रहें
अपने आत्मविश्वास को न गिरने दें
No comments:
Post a Comment