भटकल की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा जांच एजेंसियों को कई आतंकवादी हमलों के खुलासे होने की उम्मीद है। एनआईए के सूत्रों के अनुसार भटकल और हड्डी को पटना स्थित बिहार सैन्य बल परिसर में रखा गया है जहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद से ही भटकल से पूछताछ कर जा रही है। सूत्रों का दावा है कि उसने देश के विभिन्न हिस्सों में हुए विस्फोटों के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। भटकल और उसके साथी को बुधवार देर रात बिहार-नेपाल सीमा के रक्सौल से गिरफ्तार किया गया था। बिहार पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के वक्त भटकल ने अपनी पहचान छुपाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सख्ती से उसने यह कबूल कर लिया। दोनों आतंकवादियों को गुरुवार शाम मोतिहारी न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर एनआईए के हवाले कर दिया गया। एनआईए की टीम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों को लेकर पटना पहुंची है। भटकल से पूछताछ एवं अन्य विषयों पर एनआईए की टीम एवं पुलिस मीडिया से दूरी बरत रही हैं। देश के 12 वांछित आतंकवादियों की सूची में शामिल भटकल और उसके अन्य साथियों की तलाश में एनआईए की टीम कई बार बिहार के दरभंगा और मधुबनी में छापेमारी कर चुकी है।
Friday, 30 August 2013
IM सरगना यासीन भटकल उगलेगा कई राज
भटकल की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा जांच एजेंसियों को कई आतंकवादी हमलों के खुलासे होने की उम्मीद है। एनआईए के सूत्रों के अनुसार भटकल और हड्डी को पटना स्थित बिहार सैन्य बल परिसर में रखा गया है जहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद से ही भटकल से पूछताछ कर जा रही है। सूत्रों का दावा है कि उसने देश के विभिन्न हिस्सों में हुए विस्फोटों के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। भटकल और उसके साथी को बुधवार देर रात बिहार-नेपाल सीमा के रक्सौल से गिरफ्तार किया गया था। बिहार पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के वक्त भटकल ने अपनी पहचान छुपाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सख्ती से उसने यह कबूल कर लिया। दोनों आतंकवादियों को गुरुवार शाम मोतिहारी न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर एनआईए के हवाले कर दिया गया। एनआईए की टीम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों को लेकर पटना पहुंची है। भटकल से पूछताछ एवं अन्य विषयों पर एनआईए की टीम एवं पुलिस मीडिया से दूरी बरत रही हैं। देश के 12 वांछित आतंकवादियों की सूची में शामिल भटकल और उसके अन्य साथियों की तलाश में एनआईए की टीम कई बार बिहार के दरभंगा और मधुबनी में छापेमारी कर चुकी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment