विपक्षी दलों ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले से जुड़ी फाइलें गायब होने के
मुद्दे को लेकर केंद्र पर हमला किया और कहा कि यह सकार के लिए बड़ी शर्मना
क
बात है। विपक्ष ने कहा कि उसे बताना चाहिए कि दरअसल हुआ क्या और उसके लिए
कौन है जिम्मेदार।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने आज कहा कि यह सरकार के लिए चौंकाने वाली एवं शर्मनाक बात है और उसे स्पष्टीकरण देना चाहिए एवं लोगों को बताना चाहिए कि दरअसल वस्तुस्थिति है क्या और इसके लिए कौन है जिम्मेदार। क्या हुआ और कैसे हुआ- सारी बातें जनता के समक्ष रखी जानी चाहिए। पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने हजारीबाग में कहा कि हम कोलगेट में फाइलें गुम होने का मुद्दा बर्दाश्त नहीं करेंगे। मैं सदन में सोमवार को यह मुद्दा फिर उठाऊंगा। हजारीबाग के भाजपा सांसद ने कहा कि कोयला घोटाले की जांच करने वाली सीबीआई को इस मामले की जांच करनी चाहिए। कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कल स्वीकार किया था कि 1993 से 2004 तक की कुछ फाइलें गुम हो गयी हैं और मंत्रालय के अवर सचिव की अध्यक्षता वाली एक समिति मामले की जांच कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने आज कहा कि यह सरकार के लिए चौंकाने वाली एवं शर्मनाक बात है और उसे स्पष्टीकरण देना चाहिए एवं लोगों को बताना चाहिए कि दरअसल वस्तुस्थिति है क्या और इसके लिए कौन है जिम्मेदार। क्या हुआ और कैसे हुआ- सारी बातें जनता के समक्ष रखी जानी चाहिए। पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने हजारीबाग में कहा कि हम कोलगेट में फाइलें गुम होने का मुद्दा बर्दाश्त नहीं करेंगे। मैं सदन में सोमवार को यह मुद्दा फिर उठाऊंगा। हजारीबाग के भाजपा सांसद ने कहा कि कोयला घोटाले की जांच करने वाली सीबीआई को इस मामले की जांच करनी चाहिए। कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कल स्वीकार किया था कि 1993 से 2004 तक की कुछ फाइलें गुम हो गयी हैं और मंत्रालय के अवर सचिव की अध्यक्षता वाली एक समिति मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment