Tuesday, 27 August 2013

रुपये का लुढ़कना जारी, प्रति डॉलर 66 के नीचे

Image Loading भारतीय रुपया मंगलवा र को विदेशी विनिमय बाजार (फारेक्स) में पहली बार डॉलर के मुकाबले 66 के नीचे चला गया। अपराह्न में स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर गिर कर 66.06 रुपये प्रति डॉलर तक चई गई थी।
इससे पिछले 22 अगस्त को कारोबार के दौरान रुपये ने 65.66 के न्यूनतम स्तर का रिकार्ड बनाया था। शेयर बाजारों में कमजोरी और आयातकों व बैंकों की डॉलर की मांग से रुपया दबाव में था। विदेशी मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती और विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी से भी रुपये पर असर हुआ। रुपया आज कमजोरी के साथ 65 के स्तर पर खुला। अपराह्न में रुपया डॉलर के मुकाबले 176 पैसे गिरकर 66.06 तक चला गया जो इसका अब तक का न्यूनतम स्तर है। कल बाजार 64.30 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। अपराह्न दो बजे रुपया न्यूनतम स्तर से थोड़ा सुधरकर 65.97 पर चल रहा था।

No comments:

Post a Comment