गांधी ने समय से पहले चुनाव होने की संभाव ना को लगभग नकार दिया और संसद में खाद्यान्न सुरक्षा विधेयक पारित होने की भी आशा जताई। कांग्रेस अध्यक्ष ने आज राष्ट्रीय मीडिया सेंटर के उद्घाटन के मौके पर संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत के दौरान 2014 के आम चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन को फिर से बहुमत मिलने का विश्वास जाहिर किया। यह पूछने पर कि क्या उनका गठबंधन सत्ता में वापस आएगा, गांधी ने कहा कि मुझे तो 100 फीसदी इसका भरोसा है। इस सवाल के जवाब में क्या समय से पहले चुनाव होने की संभावना है, उन्होंने कहा कि हमारा मकसद तो आखिर तक जाना है। उनका इशारा सरकार के कार्यकाल के अंत तक जाने की ओर था जो मई 2014 तक है। मीडिया की सरकार के कामकाज पर पैनी निगाह रखने की भूमिका का स्वागत करते हुए संप्रग अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया से अपेक्षा की जाती कि वह सरकार की नीतियों की खामियों को उजागर करे। उन्होंने माना कि मीडिया, सरकार के दुश्मन की भूमिका भी निभाए तो कोई परहेज नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि किसी के पीछे पड़ना जांच परक पत्रकारिता का विकल्प नहीं है। मुंबई में महिला फोटो पत्रकार के साथ गैंगरेप की जघन्य घटना पर सोनिया ने गहरा दुख और क्षोभ व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस घटना से मैं बहुत दुखी हूं और मुझे पीड़ा हुई है।
Saturday, 24 August 2013
सोनिया को सत्ता में वापसी का सौ फीसदी भरोसा
गांधी ने समय से पहले चुनाव होने की संभाव ना को लगभग नकार दिया और संसद में खाद्यान्न सुरक्षा विधेयक पारित होने की भी आशा जताई। कांग्रेस अध्यक्ष ने आज राष्ट्रीय मीडिया सेंटर के उद्घाटन के मौके पर संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत के दौरान 2014 के आम चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन को फिर से बहुमत मिलने का विश्वास जाहिर किया। यह पूछने पर कि क्या उनका गठबंधन सत्ता में वापस आएगा, गांधी ने कहा कि मुझे तो 100 फीसदी इसका भरोसा है। इस सवाल के जवाब में क्या समय से पहले चुनाव होने की संभावना है, उन्होंने कहा कि हमारा मकसद तो आखिर तक जाना है। उनका इशारा सरकार के कार्यकाल के अंत तक जाने की ओर था जो मई 2014 तक है। मीडिया की सरकार के कामकाज पर पैनी निगाह रखने की भूमिका का स्वागत करते हुए संप्रग अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया से अपेक्षा की जाती कि वह सरकार की नीतियों की खामियों को उजागर करे। उन्होंने माना कि मीडिया, सरकार के दुश्मन की भूमिका भी निभाए तो कोई परहेज नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि किसी के पीछे पड़ना जांच परक पत्रकारिता का विकल्प नहीं है। मुंबई में महिला फोटो पत्रकार के साथ गैंगरेप की जघन्य घटना पर सोनिया ने गहरा दुख और क्षोभ व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस घटना से मैं बहुत दुखी हूं और मुझे पीड़ा हुई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment