Tuesday, 27 August 2013

आसाराम बापू का ध्यान भंग... पुलिस ने दिया समन

Image Loadingनाबालिग लड़की के साथ कथित यौन शोषण के मामले में आरोपों से घिरे आसाराम बापू को नोटिस तामील करने के लिए जोधपुर पुलिस का दो सदस्यीय दल आज इस विवादास्पद प्रवचनकर्ता के इंदौर स्थित आश्रम पहुंचा।
    
भवरकुंआ पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जोधपुर पुलिस के दल में एक उपनिरीक्षक और एक आरक्षक शामिल हैं। आश्रम के लोगों का कहना था कि आसाराम बापू फिलहाल ध्यान में हैं, लेकिन कुछ घंटों बाद नोटिस बापू को तामील करा दिया गया।
    
सूत्रों ने बताया कि इस नोटिस में आसाराम बापू से कहा गया है कि वे नाबालिग लड़की के साथ कथित यौन शोषण के मामले में पूछताछ के लिए हाजिर हों। 30 अगस्त या उससे पहले उन्हें अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है।

No comments:

Post a Comment