ग्वांगझू। भारत की पीवी सिंधु और पी. कश्यप ने विश्व बैडमिंटन
चैंपियनशिप में अपने से ज्यादा वरीय खिलाड़ियों को हराकर उलटफेर किया। जबकि
पदक की प्रबल दावेदार साइना नेहवाल को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतने
में 52 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा।
तीनों सितारों ने प्रतियोगिता के
क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
12वीं सीड सिंधु ने दूसरी सीड और ओलिंपिक की रजत पदक विजेता चीन की
वांग यिहान को लगातार गेमों में 21-18, 23-21से पराजित किया जबकि 13 वीं
वरीय कश्यप ने छठवीं वरीयता प्राप्त हांगकांग के युन हू को मात्र 37 मिनट
में 21-13,21-16 से मात दी।
बारहवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने चीनी खिलाड़ी यिहान को सिर्फ 55 मिनट
में पराजित किया। सिंधु इस वर्ष सुदीरमन कप में चीनी खिलाड़ी यिहान से
पराजित हुई थी। सिंधु ने पहले गेम में 16-16 की बराबरी के बाद 18-16 की
बढ़त बनाई और यह गेम 21-18 पर समाप्त किया।
वांग ने दूसरे गेम में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 20-20 से बराबरी
हासिल की और फिर 21-20 की बढ़त बना ली। सिंधु ने इसके बाद लगातार तीन अंक
लेकर गेम और मैच समाप्त कर दिया। सिंधु का क्वार्टर फाइनल में सातवीं सीड
चीन की शिजियान वांग से मुकाबला होगा।
विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी भारतकी साइना नेहवाल ने 15 वीं सीड
थाईलैंड की पोर्नटिपबुरानाप्रासर्तसुक को कड़े संघर्ष में 18-21, 21-16 और
21-14 से हराया।
तीसरी सीड सायना को अपने से कहीं निचली वाली रैंकिंग पोर्नटिप के
खिलाफ 52 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा। साइना ने पहला गेम करीबी मुकाबले में
18-21 से हारने के बाद जबर्दस्त वापसी करते हुए अगले दोनों गेम जीतकर अंतिम
आठ का टिकट कटा लिया।
भारतीय खिलाड़ी ने इस तरह विश्व रैंकिंग में 18 वें नंबर की थाई
खिलाड़ी के खिलाफ अपने शत प्रतिशत जीत का रिकार्ड बरकरार रखा। साइना की
पोर्नटिप पर यह छठी जीत है।
साइना चौथी बार विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंची हैं
लेकिन वह अब तक इस दौर से आगे नहीं पहुंच पाई हैं। माना जा रहा है कि इस
बार साइना इस प्रेतबाधा से पार पार करने में सफल रहेंगी।
हैदराबाद की साइना का क्वार्टरफाइनल में जापान की सयाका ताकाहाशी और
दक्षिण कोरिया की यिओन जू बेई के बीच होने वाले मैच की विजेता से मुकाबला
होगा।
(फोटो, जोक्स और ब्रेकिंग न्यूज के लिए आप हमें फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
No comments:
Post a Comment