Tuesday 11 October 2011

कैसे करते हैं यॉर्कर को डिग आउट?

यॉर्कर एक ऐसी गेंद होती है जो ठीक बल्लेबाज़ के पैरों के सामने पिच पर बाउंस होती है (या इसे बल्लेबाज़ के पैर के अंगूठे को लक्ष्य बना कर डाला जाता है), यह क्षेत्र ब्लॉक होल कहलाता है। बल्लेबाज़ के सामान्य रुख की वजह से और क्रिकेट के बल्ले की नियमित लम्बाई के कारण बल्ले को आमतौर पर उस समय भूमि के पास नहीं रखा जाता, जब बल्लेबाज़ गेंद को स्ट्राइक करने की तैयारी कर रहा होता है। इसलिए यॉर्कर को खेलने के लिए बल्लेबाज़ को तुरंत अपने बल्ले की उंचाई को बदलना पड़ता है, जैसे ही उसे ज्ञात होता है की गेंदबाज़ ने यॉर्कर डाली है। यह मुश्किल होता है और अक्सर गेंद बीच के अंतराल से निकल जाती है और विकेट को तोड़ देती है। इस प्रकार की डिलीवरी को सफलतापूर्वक खेल जाना एक यॉर्कर को डिगिंग आउट करना कहलाता है।

No comments:

Post a Comment