Monday, 12 August 2013

बोल्ट ने फिर हासिल किया 100 मीटर विश्व खिताब

Image Loading
जमैका के उसैन बोल्ट ने ट्रैक एंड फील्ड में अपनी बादशाहत कायम रखते हुए मास्को में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक बार फिर से 100 मीटर का विश्व खिताब अपने नाम कर लिया है।
100 मीटर फर्राटा दौड़ के विश्व रिकॉर्डधारी और दो बार के ओलंपिक चैंपियन बोल्ट ने रविवार को यहां वर्षा बाधा के बावजूद अपने सत्र का सर्वश्रेष्ठ समय 9.77 सेकेंड निकालते हुए स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा किया। इस स्पर्धा में अमेरिका के जस्टिन गैटलिन ने 9.85 सेकेंड के साथ रजत पदक तथा जमैका के ही नेस्टा कार्टर ने 9.95 सेकेंड के साथ कांस्य पदक हासिल किया। कई दिग्गज खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में बोल्ट को पहले से ही खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन 100 और 200 मीटर के विश्व रिकॉर्डधारी 26 वर्षीय बोल्ट ने जीत के लिए कड़ा संघर्ष करते हुए एक बार फिर खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया। बोल्ट ने रेस के बाद कहा कि मैं इस बार और बेहतर समय निकालना चाहता था, लेकिन मौसम के कारण मैं ऐसा नहीं कर सका, क्योंकि मुझे बारिश में गाना नहीं गाना था, बल्कि रेस लगानी थी। मैं बहुत खुश हूं, लेकिन थोड़ा थका हुआ हूं और आराम करना चाहता हूं। जमैकन स्टार ने वर्ष 2009 बर्लिन में 9.58 सेकेंड का विश्व रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन मास्को में वर्षा बाधा के बावजूद उनकी जीत ने साबित कर दिया है कि वह ट्रैक के बादशाह हैं। हालांकि डाएगु में बोल्ट को फाल्स स्टार्ट के कारण रेस से बाहर होना पड़ा था जिसका उन्हें आज भी काफी पछतावा है। बोल्ट ने कहा कि मैं डाएगु का बदला नहीं लेना चाहता था। मैं बस यहां पर जीतने के लिए आया हूं, लेकिन यह सच है कि मैं डाएगु को भूल नहीं सकता हूं क्योंकि सभी मुझे उसके बारे में याद दिलाते रहते हैं। बोल्ट इस सत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकालने में कामयाब नहीं रहे, लेकिन वह इस सीजन अमेरिका के टाइसन गे के जून में 9.75 सेकेंड समय के बाद दूसरा सबसे तेज समय निकालने वाले धावक बन गए हैं। टाइसन गे को चैंपियनशिप से पहले डोंपिंग के आरोपों के कारण रेस से बाहर होना पड़ा था।

No comments:

Post a Comment