Monday, 12 August 2013

धवन का धमाल, दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक

Shikhar dhawanप्रिटोरिया। एकदिवसीय मैचों की त्रिकोणीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ शिखर धवन ने धमाल मचाते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ दिया। धवन (248) के दोहरे शतक और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 109) के शानदार शतक की बदौलत भारत 'ए' ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 433 रन बनाए।
धवन ने महज 150 गेंदों में 30 चौके और 7 छक्कों की बदौलत शानदार 248 रन बनाए। इससे पहले भारत 'ए' की तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन और मुरली विजय बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका 'ए' के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए। लेकिन मुरली ने 40 रनों की संक्षिप्त पारी में 37 गेंदों का सामना किया। उन्हें हेंड्रिक्स ने विलास के हाथों कैच आउट कराया।
दूसरी ओर, शिखर धवन की विस्फोटक बल्लेबाजी का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 248 रनों की पारी में 30 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके लिए उन्होंने 150 गेंदें खेली। धवन को थिरॉन विलास के हाथों कैच आउट कराकर भारत 'ए' को दूसरा झटका दिया।
इसके बाद पुजारा का साथ देने सुरेश रैना आए लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर विल्जोएन ने मर्वे के हाथों कैच आउट कर चलता कर दिया। इसके बाद दिनेश कार्तिक आए । कार्तिक 18 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका 'ए' की तरफ से विल्जोएन, थेरोन और हेंड्रिक्स को 1-1 विकेट मिले।

No comments:

Post a Comment