Friday, 16 August 2013

16 करोड़ साल पहले के चूहे का मिला जीवाश्म

Image Loadingवर्तमान समय में पाए जाने वाले चूहों का सबसे पुराना ज्ञात पूर्वजों का जीवाश्म चीन में मिला है। अमेरिकी पत्रिका साइंस के मुताबिक, पेड़ों पर चढ़ने के लिए रूगोसोडन यू रोसिएटिक नामक इस प्रजाति के पैर काफी लचीले होते थे। इसके दांत भी बेहद तेज थे।
बीजिंग में चाइनीज एकेडमी ऑफ जिओलॉजिकल साइंसेज के चोंग शी युआन की अगुवाई वाले अध्ययन में कहा गया है कि तथ्यों से पता चलता है कि मल्टीट्यूबरकुलेट्स इतिहास में सबसे लंबे समय तक अस्तित्व कायम रखने वाला स्तनपायी रहा। माना जाता है कि जुरासिक युग के दौरान 16 करोड़ साल पहले इनका अस्तित्व था। चूहा-गिलहरी की तरह के आधुनिक जीवों के आने से पहले डायनासोर युग में करीब 10 करोड़ वर्षों तक इनकी मौजूदगी रही। शिकागो विश्वविद्यालय के सह लेखक ज्ही जी लुओ ने कहा कि इसमें से कुछ कूदने में, कुछ वृक्षों पर चढ़ने में निपुण थे। कुछ बिल में रहते थे, जबकि अधिकतर जमीन पर रहते थे। यह जीवाश्म पूर्वी चीन के जूरासिक तियाओजीशन फॉर्मेशन में मिला है।

No comments:

Post a Comment