भारत के स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को गूगल इंडिया करोड़ों रुपये के
प्रोत्साहन ईनाम के जरिए सेलिब्रेट करने जा रहा है. सर्च इंजन कंपनी ने
गूगल इंपैक्ट चैलेंज इन इंडिया के नाम से एक प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके
तहत चार भारतीय एनजीओ को तीन तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए एक
मुकाबला करवाया जा रहा है.
सभी संगठनों को ऐसे प्रस्ताव भेजने होंगे, जिनमें बताया जाए कि तकनीकी का लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. प्रस्ताव भेजने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है. इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. 10 सबसे अच्छे प्रोजेक्ट्स के बारे में फैसला कर गूगल 21 अक्टूबर को उनके नामों का ऐलान कर देगा.फिर ये सार्वजनिक रूप से अपने प्रोजेक्ट और आइडिया को शेयर करेंगे और इसके बेस पर चार सर्वश्रेष्ठ विचार चुने जाएंगे. सिर्फ रजिस्टर्ड एनजीओ ही इस मुकाबले में हिस्सेदारी कर सकते हैं.
सोमवार को गूगल ने इस मुकाबला के बारे में बताया कि जो भारतीय एनजीओ ग्लोबल इंपैक्ट अवॉर्ड जीतेंगे, उन्हें कैश रिवॉर्ड के अलावा अपने प्रोजेक्ट पूरे करने के लिए गूगल की तरफ से तकनीकी मदद भी दी जाएगी.
गूगल के चीफ बिजनेस अफसर और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट निकेश अरोड़ा ने बताया कि हम भारत के आजादी पर्व के मौके पर यहां के लोगों की रचनात्मकता और उद्दमशीलता को प्रोत्साहित करना चाहते हैं. इसी लिए उन एनजीओ और प्रस्तावों की
तलाश की जा रही है, जो तकनीकी के जरिए देश के लोगों
की हालत बेहतर करना चाहते हैं.
पब्लिक की च्वाइस भी चलेगी
गूगल ने इस रचनात्मक विचारों वाले मुकाबले में एक फैन फेवरिट अवॉर्ड की कैटिगरी भी रखी है. कंपनी के अधिकारी निकेश के मुताबिक जैसे ही टॉप 10 आइडिया सेलेक्ट हो जाएंगे. आम लोगों को उनके बारे में जानकर वोटिंग करने का ऑप्श दिया जाएगा. इसमें अव्वल रहने वाले को फैन फेवरिट अवॉर्ड मिलेगा.
कौन कौन हैं जजों के पैनल में
31 अक्टूबर को दिल्ली में 10 फाइनलिस्ट जजों के सामने अपने विचार, उनकी संभावनाओं का ब्यौरा पेश करेंगे. जजों के पैनल में गूगल के निकेश अरोड़ा के अलावा राम श्रीराम, जैकलिन फुलर, अनु आगा और जयंत सिन्हा होंगे. मौलिकता,मुमकिन होने की गुंजाइश जैसे पैरामीटर्स पर माप कर जज तीन लोगों को अवॉर्ड के लिए चुनेंगे. चौथे एनजीओ का चुनाव फैन फेवरिट कैटिगरी के जरिए किया जाएगा.
सभी संगठनों को ऐसे प्रस्ताव भेजने होंगे, जिनमें बताया जाए कि तकनीकी का लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. प्रस्ताव भेजने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है. इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. 10 सबसे अच्छे प्रोजेक्ट्स के बारे में फैसला कर गूगल 21 अक्टूबर को उनके नामों का ऐलान कर देगा.फिर ये सार्वजनिक रूप से अपने प्रोजेक्ट और आइडिया को शेयर करेंगे और इसके बेस पर चार सर्वश्रेष्ठ विचार चुने जाएंगे. सिर्फ रजिस्टर्ड एनजीओ ही इस मुकाबले में हिस्सेदारी कर सकते हैं.
सोमवार को गूगल ने इस मुकाबला के बारे में बताया कि जो भारतीय एनजीओ ग्लोबल इंपैक्ट अवॉर्ड जीतेंगे, उन्हें कैश रिवॉर्ड के अलावा अपने प्रोजेक्ट पूरे करने के लिए गूगल की तरफ से तकनीकी मदद भी दी जाएगी.
गूगल के चीफ बिजनेस अफसर और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट निकेश अरोड़ा ने बताया कि हम भारत के आजादी पर्व के मौके पर यहां के लोगों की रचनात्मकता और उद्दमशीलता को प्रोत्साहित करना चाहते हैं. इसी लिए उन एनजीओ और प्रस्तावों की
पब्लिक की च्वाइस भी चलेगी
गूगल ने इस रचनात्मक विचारों वाले मुकाबले में एक फैन फेवरिट अवॉर्ड की कैटिगरी भी रखी है. कंपनी के अधिकारी निकेश के मुताबिक जैसे ही टॉप 10 आइडिया सेलेक्ट हो जाएंगे. आम लोगों को उनके बारे में जानकर वोटिंग करने का ऑप्श दिया जाएगा. इसमें अव्वल रहने वाले को फैन फेवरिट अवॉर्ड मिलेगा.
कौन कौन हैं जजों के पैनल में
31 अक्टूबर को दिल्ली में 10 फाइनलिस्ट जजों के सामने अपने विचार, उनकी संभावनाओं का ब्यौरा पेश करेंगे. जजों के पैनल में गूगल के निकेश अरोड़ा के अलावा राम श्रीराम, जैकलिन फुलर, अनु आगा और जयंत सिन्हा होंगे. मौलिकता,मुमकिन होने की गुंजाइश जैसे पैरामीटर्स पर माप कर जज तीन लोगों को अवॉर्ड के लिए चुनेंगे. चौथे एनजीओ का चुनाव फैन फेवरिट कैटिगरी के जरिए किया जाएगा.
No comments:
Post a Comment