करीना कपूर ने एकता कपूर और करण जौहर के संयुक्त बैनर की एक अनाम फिल्म 9
करोड़ रुपये में साइन की है। पिछले दिनों करीना ने ‘सत्याग्रह’ को ‘स्टार्ट
टू फिनिश’ शेडय़ूल में पूरा किया। अब वह बडे़ आराम से पुनीत मल्होत्रा
द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ की शूटिंग कर रही हैं।
13 साल के उनके फिल्मी करियर ने कई करवटें बदली हैं। इन वर्षों में सुपर स्टारडम तक का लंबा सफर उन्होंने तय किया है। हम बात कर रहे हैं करीना कपूर की। पिछले एक अरसे से सफलता को उन्होंने अपनी मुट्ठी में कैद कर रखा है। आज भी वह अपनी मुंहमांगी कीमत पर चुनिंदा फिल्में ही कर रही हैं। कमाल की बात यह है कि उनकी यह सफलता शादी के बाद भी कायम है। अब तक 50 फिल्में
अपनी पिछली फिल्म ‘हीरोइन’ में वह काफी बोल्ड दिखाई दी थीं। अब अपनी नई फिल्म में इमरान हाशमी के साथ कुछ अंतरंग दृश्य देने के लिए वह तैयार हो गई हैं। यानी शादी के बाद भी उन्होंने अपने ऊपर कोई बंदिश नहीं लगाई है। करीना बताती हैं, ‘सैफ ने मुझे कभी फिल्में करने के लिए मना नहीं किया। फिर कैसी बंदिश! ये सभी बातें मेरे एक्टिंग का एक हिस्सा हैं। कभी सीधी-सादी तो कभी बोल्ड, जो भी रोल मिले पूरी जिम्मेदारी के साथ कर दो। यह नहीं करना है, वह नहीं करना है, इस तरह के नखरे दिखाना मुझे कभी नहीं आया। यही वजह थी कि ‘हीरोइन’ की पहली स्क्रिप्ट को मैंने रिजेक्ट कर दिया था। हां यह बात भी ठीक है कि कई फिल्में मुझे अपने निजी संबंधों के कारण करनी पड़ीं।’ फ्लॉप फिल्मों का कोई असर नहीं
उनकी आधी से ज्यादा फिल्में ऐसी हैं, जो बॉक्स ऑफिस में कोई करिश्मा नहीं दिखा पाईं। कई आलोचक भी मानते हैं कि करीना जैसी संजीदा और समझदार अभिनेत्री को ये फिल्में नहीं करनी चाहिए थीं। करण जौहर बताते हैं, ‘वह वन टेक एक्टर है। उसे यदि आपने सीन अच्छी तरह से समझा दिया है तो फटाफट अपना शॉट पूरा कर देती है। रोल यदि कमजोर हो तो भी वह अपना सौ फीसदी देती है। कभी उसकी पहली फिल्म ‘रिफ्यूजी’ देख कर मैंने उसकी बड़ी बहन लोलो से कहा था कि वह तुमसे बहुत आगे जाएगी। मुझे खुशी है कि उसने वह बात बहुत पहले ही सच साबित कर दिखाई।’ चमकीली पोशाक पसंद नहीं
उनकी नई फिल्म ‘गोरी तेरे गांव में’ के लिए उनके पसंदीदा ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने उनके लिए कई नए परिधान तैयार किए हैं। मनीष बताते हैं, ‘पोशाक को लेकर उनकी धारणा बहुत साफ है। चमकीली पोशाकें उन्हें आकर्षित नहीं करतीं।’ जीरो साइज की जनक करीना को हमेशा छरहरी रहना बखूबी आता है, पर इसके लिए वह अपने खान-पान में जरा भी परहेज नहीं करतीं। वह कहती हैं, ‘पानी शरीर के सिस्टम को बदल देता है। मैं दिन में कई बार ढेर सारा पानी पीती हूं।’ सैफ की पत्नी बन कर खुश हैं
करीना का शादीशुदा जीवन अच्छा बीत रहा है। वह कहती हैं, ‘सैफ को पति के तौर पर पाकर मैं अपने आपको बहुत लकी महसूस कर रही हूं। बस, मैं गृहिणी बनने की कोशिश कर रही हूं। खाना बनाना भी सीख रही हूं। कुछ दिनों पहले वेज करी बनाने की कोशिश की थी। सब्जियां ठीक तरह से नहीं पकी थीं, फिर भी सैफ ने मेरे खाने की खूब तारीफ की।’ फिल्मों के आईने में
बड़े बजट की फिल्मों में उनकी उपस्थिति काफी अहम बन जाती है।
‘3 इडियट्स’,
‘बॉडीगार्ड’,
‘चमेली’,
‘रॉ वन’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। आने वाली फिल्में
‘सत्याग्रह- यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी।
‘गोरी तेरा प्यार में’- निर्देशक पुनीत मल्होत्रा की इस फिल्म में उनके हीरो इमरान खान हैं, जो नवंबर में रिलीज होगी।
एकता कपूर की अनाम फिल्म की शूटिंग भी जल्द शुरू होगी, जिसके लिए उन्हें नौ करोड़ की फीस मिलेगी। फिल्म में उनके और इमरान हाशमी के कुछ अंतरंग सीन भी होंगे।
13 साल के उनके फिल्मी करियर ने कई करवटें बदली हैं। इन वर्षों में सुपर स्टारडम तक का लंबा सफर उन्होंने तय किया है। हम बात कर रहे हैं करीना कपूर की। पिछले एक अरसे से सफलता को उन्होंने अपनी मुट्ठी में कैद कर रखा है। आज भी वह अपनी मुंहमांगी कीमत पर चुनिंदा फिल्में ही कर रही हैं। कमाल की बात यह है कि उनकी यह सफलता शादी के बाद भी कायम है। अब तक 50 फिल्में
अपनी पिछली फिल्म ‘हीरोइन’ में वह काफी बोल्ड दिखाई दी थीं। अब अपनी नई फिल्म में इमरान हाशमी के साथ कुछ अंतरंग दृश्य देने के लिए वह तैयार हो गई हैं। यानी शादी के बाद भी उन्होंने अपने ऊपर कोई बंदिश नहीं लगाई है। करीना बताती हैं, ‘सैफ ने मुझे कभी फिल्में करने के लिए मना नहीं किया। फिर कैसी बंदिश! ये सभी बातें मेरे एक्टिंग का एक हिस्सा हैं। कभी सीधी-सादी तो कभी बोल्ड, जो भी रोल मिले पूरी जिम्मेदारी के साथ कर दो। यह नहीं करना है, वह नहीं करना है, इस तरह के नखरे दिखाना मुझे कभी नहीं आया। यही वजह थी कि ‘हीरोइन’ की पहली स्क्रिप्ट को मैंने रिजेक्ट कर दिया था। हां यह बात भी ठीक है कि कई फिल्में मुझे अपने निजी संबंधों के कारण करनी पड़ीं।’ फ्लॉप फिल्मों का कोई असर नहीं
उनकी आधी से ज्यादा फिल्में ऐसी हैं, जो बॉक्स ऑफिस में कोई करिश्मा नहीं दिखा पाईं। कई आलोचक भी मानते हैं कि करीना जैसी संजीदा और समझदार अभिनेत्री को ये फिल्में नहीं करनी चाहिए थीं। करण जौहर बताते हैं, ‘वह वन टेक एक्टर है। उसे यदि आपने सीन अच्छी तरह से समझा दिया है तो फटाफट अपना शॉट पूरा कर देती है। रोल यदि कमजोर हो तो भी वह अपना सौ फीसदी देती है। कभी उसकी पहली फिल्म ‘रिफ्यूजी’ देख कर मैंने उसकी बड़ी बहन लोलो से कहा था कि वह तुमसे बहुत आगे जाएगी। मुझे खुशी है कि उसने वह बात बहुत पहले ही सच साबित कर दिखाई।’ चमकीली पोशाक पसंद नहीं
उनकी नई फिल्म ‘गोरी तेरे गांव में’ के लिए उनके पसंदीदा ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने उनके लिए कई नए परिधान तैयार किए हैं। मनीष बताते हैं, ‘पोशाक को लेकर उनकी धारणा बहुत साफ है। चमकीली पोशाकें उन्हें आकर्षित नहीं करतीं।’ जीरो साइज की जनक करीना को हमेशा छरहरी रहना बखूबी आता है, पर इसके लिए वह अपने खान-पान में जरा भी परहेज नहीं करतीं। वह कहती हैं, ‘पानी शरीर के सिस्टम को बदल देता है। मैं दिन में कई बार ढेर सारा पानी पीती हूं।’ सैफ की पत्नी बन कर खुश हैं
Karina kapoor |
करीना का शादीशुदा जीवन अच्छा बीत रहा है। वह कहती हैं, ‘सैफ को पति के तौर पर पाकर मैं अपने आपको बहुत लकी महसूस कर रही हूं। बस, मैं गृहिणी बनने की कोशिश कर रही हूं। खाना बनाना भी सीख रही हूं। कुछ दिनों पहले वेज करी बनाने की कोशिश की थी। सब्जियां ठीक तरह से नहीं पकी थीं, फिर भी सैफ ने मेरे खाने की खूब तारीफ की।’ फिल्मों के आईने में
बड़े बजट की फिल्मों में उनकी उपस्थिति काफी अहम बन जाती है।
‘3 इडियट्स’,
‘बॉडीगार्ड’,
‘चमेली’,
‘रॉ वन’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। आने वाली फिल्में
‘सत्याग्रह- यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी।
‘गोरी तेरा प्यार में’- निर्देशक पुनीत मल्होत्रा की इस फिल्म में उनके हीरो इमरान खान हैं, जो नवंबर में रिलीज होगी।
एकता कपूर की अनाम फिल्म की शूटिंग भी जल्द शुरू होगी, जिसके लिए उन्हें नौ करोड़ की फीस मिलेगी। फिल्म में उनके और इमरान हाशमी के कुछ अंतरंग सीन भी होंगे।
Bahut Khub...
ReplyDeleteफैशन फोटोग्राफर