Wednesday, 14 August 2013

आतंकी नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए कार्रवाई करे पाक: भारत

Image Loading
भारत ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान और उसके नियंत्रण वाले क्षेत्रों से लगातार हो रहा आतंकवाद गंभीर चिन्ता का विषय है। साथ ही कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादी नेटवर्क, संगठनों और आतंकी बुनियादी ढांचे को ध्वस्त करने के लिए पक्की कार्रवाई दिखानी चाहिए।
भारत ने पाकिस्तान से यह भी कहा कि वह मुंबई में 2008 के आतंकी हमले के जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने में तत्परता दिखाए। विदेश राज्य मंत्री प्रणीत कौर ने लोकसभा को बताया कि सरकार ने नवनियुक्त पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सार्वजनिक रूप से व्यक्त की गई इस प्रतिबद्धता का स्वागत किया है कि वह भारत के साथ शांति, दोस्ती और सहयोग के रिश्ते चाहते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 12 मई 2013 को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को फोन किया और 27 मई 2013 को अपना विशेष दूत लाहौर भेजा। उसके बाद प्रधानमंत्री को भी शरीफ की ओर से उनका विशेष दूत पांच जुलाई 2013 को नई दिल्ली में मिला। प्रणीत ने कहा कि पाकिस्तान और उसके नियंत्रण वाले क्षेत्रों से लगातार हो रहा आतंकवाद हमारे लिए गंभीर चिन्ता का विषय है। समय समय पर सामाजिक संगठनों की ओर से सरकार को ज्ञापन मिलते रहते हैं, जिनमें सुझाव होता है कि भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उसे आतंकवादी देश घोषित किया जाए।

No comments:

Post a Comment