लंदन, एजेंसी | महिलाओं के लिए स्तनपान अल्जाइमर से लड़ने में मददगार हो सकता है।
ब्रिटेन में हाल में हुए एक अध्ययन के मुताबिक स्तनपान कराने वाली महिलाओं
में अल्जाइमर का खतरा कम हो जाता है और जो महिलाएं लंबे समय तक अपने शिशुओं
को स्तनपान कराती हैं उनमें यह खतरा और भी कम हो जाता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 'अल्जाइमर डिजीज' पत्रिका में छपे
इस अध्ययन के मुताबिक इसकी वजह स्तनपान से जुड़े जैविक प्रभाव हो सकते हैं।
गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में इन्सुलिन को सहन करने की क्षमता कम हो
जाती है जो स्तनपान कराने से फिर बढ़ जाती है और अल्जाइमर के विकार में
मस्तिष्क में इंसुलिन के पहुंचने में बाधा उत्पन्न हो जाती
है।
ब्रिटेन की 81 महिलाओं पर किए गए अध्ययन पर आधारित आंकड़ों के मुताबिक
स्तनपान और अल्जाइमर के खतरे के बीच अत्यधिक विशिष्ट और एक जैसा संबंध देखा
गया। उनका कहना है कि यह इतना पुख्ता उदाहरण है कि इसके नमूने लेने में
गलती की आशंका नहीं है।
इसकी मुख्य शोधकर्ता कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की मॉली फॉक्स ने कहा कि
अल्जाइमर संज्ञान से जुड़ा सबसे बड़ा विकार है और इससे 3.56 करोड़ लोग
प्रभावित हैं। फॉक्स ने कहा कि भविष्य में इसके निम्न और मध्यम आय वाले
देशों में फैलने की आशंका है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम इस विनाशकारी
बीमारी से लोगों के बचाने के लिए कम लागत और उच्च पैमाने वाली रणनीति
विकसित करें।
इससे पहले के शोधों में इस बात का पता चला था कि स्तनपान से महिलाओं में कुछ अन्य तरह की बीमारियों के खतरे कम हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment