Wednesday, 14 August 2013

स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


Image Loadingनई दिल्ली, | किसी भी आतंकवादी घटना से निपटने के लिए स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पूरे देश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा कल लाल कि ले पर तिरंगा फहराए जाने के मद्देनजर इसके आसपास जमीन से लेकर हवा तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बहुस्तरीय सुरक्षा के साथ ही एनएसजी जैसी विशेष प्रशिक्षण प्राप्त इकाई के अलावा हजारों सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। शहर में और आसपास, खासकर लाल किला के करीब, दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं जहां प्रधानमंत्री झंडा फहाएंगे और देश को संबोधित करेंगे। मुंबई में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी आतंकवादी हमले को नाकाम करने के लिए सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है जबकि पैरा-ग्लाइडिंग और रिमोट कंट्रोल वाले माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पूर्वोत्तर में छह उग्रवादी समूहों ने कल होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह का बहिष्कार किया है और आज रात एक बजकर 30 मिनट से कल शाम पांच बजकर 30 मिनट तक आम हड़ताल का आह्वान किया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उग्रवादी संगठनों द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोहों के बहिष्कार की घोषणा के बाद केन्द्र ने राज्य के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। सूत्रों ने कहा कि तेल शोधन कारखानों, हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन और रेल पटरियों, टेलीविजन एवं रेडियो स्टेशनों तथा पुलों की सुरक्षा अतिरिक्त बल कर रहे हैं जबकि राज्य भर में राजमार्गों एवं सड़कों पर गहन गश्त की जा रही है। बांग्लादेश के साथ लगी सीमा को सील कर दिया गया है और बीएसएफ को सतर्क कर दिया गया है जबकि नगालैंड और अरूणाचल प्रदेश की सीमा के पास रात का कर्प्यू लगा दिया गया है। सैनिकों को नियंत्रण रेखा पर सतर्क रहने को कहा गया है क्योंकि सेना को शक है कि उग्रवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने और सुरक्षा बलों तथा अन्य लोगों पर हमला करने की कोशिश कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। खास तौर पर किश्तवाड़ में हुई साम्प्रदायिक झड़पों के बाद वहां सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि लाल किले के आसपास सीसीटीवी लगाए गए हैं और आसपास की ऊंची इमारतों पर एनएसजी के शार्पशूटर तैनात किए गए हैं। केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले सप्ताह पुलिस को सूचना दी थी कि पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा शहर के बाजारों और महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बना सकता है। खतरे के मद्देनजर हवाईअड्डों, बाजार, रेलवे स्टेशन, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। नई दिल्ली इलाके में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोहों के पहले हम काफी चौकसी बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के भीतर और सीमाओं पर अवरोधक लगाकर जांच की जा रही है। अंतर राज्यीय सीमाओं पर गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव में दिल्ली पुलिस बल संयुक्त तौर पर जांच कर रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लाल किला और इसके आसपास सादे कपड़ों में अन्य सुरक्षा कर्मियों के साथ सुरक्षा बलों की कम से कम 80 कंपनियों (करीब 6,000 कर्मियों) को तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि लाल किला में कैमरा, हैंडबैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, सिगरेट लाइटर, टिफिन बॉक्स, मोबाइल फोन, पानी की बोतलें, लंच बॉक्स आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। बहरहाल, दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) सभी स्टेशनों पर व्यापक तरीके से यात्रियों की जांच कर रहा है। यात्रियों की पूरी तरह से तलाशी लिए जाने के कारण अधिकतर मेट्रो स्टेशन पर लंबी-लंबी कतार नजर आई। पुलिस के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा प्रावधानों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो का पार्किंग स्थल 14 अगस्त को दोपहर 2 बजे से अगले 24 घंटे के लिए बंद रहेगा। हालांकि, मेट्रो ट्रेन सेवा प्रभावित नहीं होगी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कल आयोजित समारोहों के दौरान लाल किले के आसपास करीब 75 एंबुलेंस और डॉक्टरों का एक दल किसी भी चिकित्सा संबंधी आपात स्थिति के लिए तैयार रहेगा। राष्ट्रीय राजधानी के अनेक अस्पतालों की ये एंबुलेंस लाल किले के आसपास के एक किलोमीटर के दायरे में तैनात रहेंगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वाधीनता दिवस की 66वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। गहलोत ने कहा कि आज का दिन समर्पण, त्याग और पूरी प्रतिबद्धता के साथ देश की सेवा करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से राजस्थान की गौरवशाली परंपराओं के अनुरूप आपसी सदभाव एवं भाईचारे को और मजबूत बनाने और प्रदेश के चहुमुंखी विकास में अपनी भागीदारी निभाने का आह्वान किया। गुजरात में भी राज्य पुलिस ने कच्छ में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सुरक्षा के विस्तत इंतजाम किए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने गश्त और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी बढ़ा दी है। कच्छ जिले में सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है। पंजाब, हरियाणा और दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज अपने संदेश में लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं अपने देश, स्वतंत्रता सेनानियों, देश के लोगों, जवानों, किसानों, भाई, बहनों और हमारे मां, माटी और मानुष को सलाम करती हूं। मिजोरम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एजल के पुलिस अधीक्षक एलआरडी साइलो ने बताया कि मुख्यमंत्री नेईफियू रिओ कल असम राइफल्स के मैदान में तिरंगा फहराने वाले हैं। समारोह स्थल पर और आसपास के क्षेत्रों में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव ने आजादी की 67वीं वर्षगांठ पर देश और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक बेहतर भविष्य का सपना साकार करने की दिशा में हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को 67वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। राज्यपाल बीएल जोशी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हमें अपने देश के प्रति कर्तव्यों को बेहतर ढंग से निभाने का संकल्प लेना चाहिए ताकि हम भारत के भविष्य को और उज्ज्वल बनाने में योगदान कर सकें। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने संदेश में कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है और यह महान देशभक्तों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध होने का दिन है।

No comments:

Post a Comment