Brak obama |
व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान ओबामा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि स्नोडेन कोई देशभक्त था। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि स्नोडेन पर धोखाधड़ी के तीन आरोप लगाए गए हैं, अगर उसे वास्तव में लगता है कि वह सही है तो, हर आम अमेरिकी नागरिक की तरह वह यहां आ सकता है, अपने वकील के साथ अदालत के समक्ष पेश हो सकता है और अपना पक्ष रख सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर किसी को इस बात की चिंता है कि जनता तक सूचनाएं पहुंचाने का यही एकमात्र रास्ता है तो मैंने स्नोडेन द्वारा सूचनाएं उजागर करने से पहले ही खुफिया समुदाय को व्हिसल ब्लोअर सुरक्षा देने संबंधी एक कार्यकारी आदेश पर दस्तखत कर दिए थे। ओबामा ने कहा अमेरिकी लोगों और पूरी दुनिया में एक ऐसा प्रभाव बन गया है मानो हम हर किसी के बारे में बस सूचनाएं ही एकत्र करने में लगे हैं और इसमें हमें बहुत मजा आ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है। हमारे कानून हमें बिना किसी वारंट के अमेरिकी लोगों की निगरानी करने से रोकते हैं। मूलभूत सिद्धांतों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रणालियां रखी गई हैं। इससे पहले ओबामा की डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ सांसद जॉन लुईस ने स्नोडेन की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए कहा था कि यह विवादित व्हिसल ब्लोअर अहिंसक रूप से सविनय अवज्ञा कर रहा है। वहीं, ओबामा अगले साल रूस के सोची में आयोजित होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों का बहिष्कार करने के पक्ष में नहीं हैं। रूस में समलैंगिक विरोधी कानून हैं और ओबामा चाहते हैं कि अमेरिकी समलैंगिक एथलीट वहां पदक जीतें, जिससे रूस को एक संदेश देने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि ओलंपिक को लेकर हमारी नीति से जुड़े सवाल उठ रहे हैं। मैं यह बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुझे नहीं लगता है कि ओलंपिक का बहिष्कार करना सही होगा। उन्होंने कहा कि हमारे एथलीट कड़ी मेहनत कर रहे हैं और सफलता के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। ओबामा ने कहा कि रूस के समलैंगिक विरोधी कानूनों से मुझमें बहुत नाराजगी है, लेकिन मैंने जैसा इस हफ्ते कहा कि मैंने यह बात ना केवल रूस के लिए बल्कि उन सभी देशों के लिए कही है जिनके साथ हम काम कर रहे हैं, लेकिन इस मुद्दे पर हमारे बीच गहरी असहमति है।
No comments:
Post a Comment