Wednesday, 14 August 2013

Ramniwas Bror

Ramniwasbror
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के मासिक उपयोक्ताओं की संख्या इस साल अप्रैल जून की अवधि में 5 प्रतिशत बढ़कर 8.2 करोड़ हो गई। इससे पहले जनवरी मार्च की अवधि में यह संख्या 7.8 करोड़ उपयोक्ता थी।

फेसबुक इंडिया के कंट्री ग्रोथ मैनेजर केविन डीसूजा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मासिक सक्रिय उपयोक्ता (एमएयू) दूसरी तिमाही के आखिर में 8.2 करोड़ डॉलर हो गए।

उन्होंने कहा कि भारत में सक्रिय उपयोक्ताओं में से अधिकतर फेसबुक का इस्तेमाल मोबाइल के जरिए करते हैं। भारत तथा ब्राजील जैसे देशों में बढ़ती उपयोक्ता संख्या के चलते दुनिया भर में फेसबुक उपयोक्ताओं की संख्या जून 2013 में 21 प्रतिशत बढ़कर 1.15 अरब हो गई। कंपनी का कहना है कि उसके बढ़ते जाने की कहानी में भारत तथा ब्राजील के उपयोक्ताओं की बड़ी भूमिका है।

No comments:

Post a Comment