Wednesday, 14 August 2013

Ramniwasbror

Ramniwasbror
बॉलीवुड की रॉकस्टार गर्ल नरगिस फाखरी अपनी आने वाली फिल्म 'मद्रास कैफे' के ट्रेलर को रणबीर कपूर समेत कई लोगों के पसंद किए जाने को लेकर बेहद रोमांचित है।
       
वर्ष 2011 में इम्तियाज अली के निर्देशन कें बनी फिल्म 'रॉकस्टार' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली नरगिस की अब 'मद्रास कैफे' प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में नरगिस ने में टीवी जर्नलिस्ट का किरदार निभाया है। नरगिस ने कहा कि इस फिल्म के ट्रेलर को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया को लेकर मैं बेहद रोमांचित हूं।
       
नरगिस ने कहा कि इस फिल्म के ट्रेलर को रणबीर कपूर और इम्तियाज अली ने बेहद पसंद किया है। रणबीर ने मुझसे कहा है कि वह मुझ पर गर्व महसूस करते है वह मेरे लिए बेहद खुश हैं।
       
उल्लेखनीय है कि शोजीत सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म 'मद्रास कैफे' में नरगिस के अलावा जॉन अब्राहम की भी मुख्य भूमिका है। इस फिल्म में जॉन खुफिया ऐजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 23 अगस्त को प्रदर्शित होगी।

No comments:

Post a Comment