Sunday, 27 October 2013

'धूम 3' में डबल रोल निभायेंगे आमिर खान

Image Loadingबॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म 'धूम 3' में डबल रोल निभाकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर सकते हैं।
       
बॉलीवुड में चर्चा है कि 'धूम 3' में आमिर खान डबल रोल निभा रहे हैं। बताया जाता है कि इस फिल्म में आमिर खान दो अलग-अलग भाई की भूमिका निभायेगें। एक भूमिका में आमिर नेगेटिव किरदार निभाते नजर आयेगें जबकि दूसरा किरदार उनके छोटे भाई का होगा।
हालांकि दूसरे भाई की भूमिका संक्षिप्त होगी जो फिल्म के अंत में दिखाई देगा। उल्लेखनीय है कि यश राज बैनर तले बनी और विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित 'धूम' के तीसरे संस्करण में आमिर नेगेटिव किरदार निभा रहे है। धूम का पहला संस्करण वर्ष 2004 में जबकि 'धूम 2' का दूसरा संस्करण 2006 में बनाया गया था। 'धूम 3' में आमिर के अलावा अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ और उदय चोपड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह फिल्म इस वर्ष क्रिसमस के अवसर पर 20 दिसंबर को प्रदर्शित होगी।

No comments:

Post a Comment