Sunday, 27 October 2013

राहुल बोले, गरीबों की योजनाओं में अड़ंगा डालती है BJP

Image Loading
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को भारतीय जनता पा र्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुये कहा कि वह कमजोर और पिछड़े वर्गों की भलाई के लिये उनकी पार्टी द्वारा किये गये कामों में अड़ंगा लगाती रही है।
गांधी ने दिल्ली में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुये कहा कि केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने पिछले दस वर्ष में लोगों को विभिन्न अधिकार दिलाने के लिये कई कानून बनाये हैं। कांग्रेस गरीबों, मजदूरों और पिछड़ों, सभी को अधिकार संपन्न बनाने के लिये काम करती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब गरीबों के हित की योजना बनाती है, तो विपक्ष उसमें बाधा डालने का काम करता है। इस संदर्भ में खाद्य सुरक्षा विधेयक का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि इसे पारित किये जाते समय भी विपक्ष ने सवाल उठाया था कि इसके लिये पैसा कहां से आयेगा और हमने दिखा दिया कि ऐसी योजनाओं के लिये धन कैसे निकाला जाता है।

No comments:

Post a Comment