Sirsakarwachoth |
करवा चौथ: विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन सिरसा। जिलाभर में करवा चौथ पर्व धूमधाम से मनाया गया। महिलाआें द्वारा अपने पति की दीर्घायू की कामना के लिए मनाए जाने वाले इस पर्व पर महिलाएं दिन भर उपवास रखती हैं तथा रात्रि को चंद्र को अर्ध्य देने के बाद भोजन करती हैं। महिलाआें के त्यौहार को लेकर दिन भर बाजारों में खूब रौनक रही। रोड़ी बाजार, चांदनी चौक, मीना बाजार इत्यादि में खूब भीड़ रही तथा महिलाआें ने जमकर खरीददारी की। मेंहदी लगाने वालों व मेकअप करने वालों ने जमकर चांदी कूटी। वहीं फैनी, चीनी के करवे, मठ्ठियां इत्यादि की भी खूब बिक्री हुई। रात्रि को चंद्रमा के दर्शन के बाद महिलाओं ने उपवास खोला। वहीं करवा चौथ पर्व के अवसर पर न्यू हाउसिंग बोर्ड, बरनाला रोड स्थित मारुति पार्क में महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक रोशनी देवी और नीलम शेखावत थी। कार्यक्रम में सैकडों महिलाओं ने शिरकत की। इस अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता, तंबोला, म्यूजिकल चेयर तथा क्विज प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं की विजेताओं प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कविता ने रचाई सबसे सुंदर मेहन्दी: जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय में बी.एड. (जनरल व स्पैशल बी.एड. (एम.आर.) विद्यार्थियों द्वारा करवा चौथ की पूर्व संध्या पर मेहन्दी रचाओ, थाली एवं दीया सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश द्वारा की गई। इस मौके पर विद्यार्थियों ने इन सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयोजित मेहन्दी रचाओ, थाली एवं दीया सजाओ प्रतियोगिताओं में कविता ने सुंदर मेहन्दी रचाकर प्रथम, आरती ने द्वितीय तथा ममता ने तृतीय स्थान हासिल किया, वहीं थाली सजाओ प्रतियोगिता में ममता लिम्बा ने सुंदर थाली सजाकर प्रथम तथा भजन लाल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। दीया सजाओ प्रतियोगिता में रजवंत कौर ने सबसे सुंदर दीया सजाया और प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा रीना और ममता लिम्बा ने क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया। इन प्रतियोगिताओं में जेसीडी फार्मेसी कॉलेज की दिप्ती पंडिता, जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय की अंग्रेजी की प्राध्यापिका सुषमा रानी व सामाजिक अध्ययन की प्राध्यापिका सुषमा एवं जेसीडी मैमोरियल कॉलेज की प्राध्यापिका मनकेश श्योराण ने निर्णायक मण्डल की भूमिका बखूबी निभाई। इस मौके पर शिक्षण महाविद्यालय का समूचा स्टाफ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment