Monday, 14 October 2013

पटनायक ने पीएम को तूफान के बारे में बताया

Image Loadingओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से फोन पर बात करके उन्हें राज्य में आई आपदा के बारे में जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पटनायक ने प्रधानमंत्री को फोन कर चक्रवाती तूफान के बाद के हालात के बारे में बताया और प्रभावित जिलों में स्थिति सामान्य करने के लिए उठाये गये राज्य सरकार के कदमों से भी अवगत कराया। प्रदेश में बिजली व्यवस्था को हुए बड़े नुकसान के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी देते हुए पटनायक ने उनसे अनुरोध किया कि बिजली के बुनियादी ढांचे को बहाल करने के लिए एनटीपीसी और पीजीसीआईएल जैसे केंद्र सरकार के ऊर्जा उपक्रमों की तकनीकी सहायता प्रदान की जाए।
सूत्रों ने कहा कि पटनायक ने प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान बताया कि गंजाम और पुरी जैसे जिलों में बिजली व्यवस्था को बहुत नुकसान हुआ है। यहां मुख्यमंत्री कार्यालय ने पटनायक के हवाले से जारी बयान में कहा कि इन जिलों में बिजली की बहाली के लिए केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की तकनीकी सहायता जरूरी है। प्रदेश के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री एस एन पात्र ने कहा कि गंजाम और पुरी जैसे जिलों में बिजली व्यवस्था को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

No comments:

Post a Comment