Thursday, 24 October 2013

सचिन तेंदुलकर की पांच तस्वीरों के साथ जारी हुआ कोलकाता टेस्ट का टिकट

सचिन के फोटो वाला टिकट जारी
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से यादगार विदाई देने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) ने खास इंतजाम किए हैं. कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में 6 से 10 नवंबर तक खेले जाने वाले सचिन के 199वें टेस्ट मैच के टिकट पर मास्टर ब्लास्टर की तस्वीर छपी होगी.  अब इस महान खिलाड़ी के प्रशंसक इस टिकट को एक याद के रूप में भी संजोकर रख सकेंगे. टिकट पर सचिन को सलाम किया गया है. लिखा है - We salute to Sachin on his 199th Test Match. टेस्ट मैच के एक दिन के खेल के टिकट की कीमत 100 रुपये और पूरे टेस्ट मैच की टिकट की कीमत 500 रुपये निर्धारित की गई है.
कैब ने इन टिकटों पर सचिन का फोटो प्रकाशित करने के लिए भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से अनुमति मांगी थी. अनुमति मिलने के बाद कैब ने यह टिकट प्रकाशित किया है.
पश्चिम बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली ने बताया है कि टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 25 अक्टूबर से शुरू होगी. ईडन गार्डन में 80 हजार दर्शक बैठ सकते हैं.
करीब 30 हजार टिकट संघ के सदस्यों मानद सदस्यों आदि के लिए रिजर्व रखी जाएगी.


और भी... http://aajtak.intoday.in/story/sachin-image-on-kolkata-test-match-ticket------1-745385.html

No comments:

Post a Comment