Monday 20 May 2013

13 बीवियों से 27 बच्‍चे पैदा करने वाले राजा की 22 साल की लड़की पर पड़ी बुरी नजर

 
13 बीवियों से 27 बच्‍चे पैदा करने वाले राजा की 22 साल की लड़की पर पड़ी बुरी नजरलंदन. दक्षिण अमेरीकी देश स्‍वाजीलैंड के राजा मस्‍वाती (थर्ड) की 14वीं रानी बनने से इनकार करते हुए एक 22 वर्षीय लड़की ने ब्रिटेन से शरण मांगी है। स्‍वाजी राजा की पहले से 13 पत्‍नियां हैं। महिला तिनत्‍सवालो नगोबेन को उस वक्‍त भागकर ब्रिटेन जाने पर मजबूर होना पड़ा जब उस पर अरबपति निरंकुश राजा की बुरी नजर पड़ी। इस राजा को उसकी ऐश ओ आराम वाली जिंदगी के लिए जाना जाता है।
 
स्‍वाजीलैंड के रीति रिवाजों के मुताबिक 45 वर्षीय राजा को हर साल अपने लिए नर्इ रानी चुनने का अधिकार है। यह राजा अभी 27 बच्‍चों का पिता है। पिछले वर्ष इस राजा की छठी पत्‍नी उसे छोड्कर भाग गई थी। उसने अपने पति पर वर्षों तक भावनात्‍मक और शारीरिक रूप से प्रताड्ति करने का आरोप लगाया था। बर्मिंघम में रहने वाली नगोबेनी जब केवल 15 साल की थी, तब राजा की उस पर नजर पड़ी। राजा ने अपनी चौ‍थी पत्‍नी के महल में उसे देखा था। नगोबेनी का कहना है कि जब राजा की उससे शादी करने की नीयत के बारे में पता चला तो वह घबरा गई। 
 
बतातें चलें कि राजा की काली नजर पड़ने से पहले नगोबेनी एक निजी बोर्डिंग स्‍कूल में पढ़ाई कर रही थी। लेकि‍न जब राजा ने अपनी हरकतें शुरू कीं तो वह बोर्डिंग स्‍कूल की अपनी सहज जिंदगी छोड्ने पर मजबूर हो गई और उसे वहां से फरार होना पड़ा। नगोबेनी का कहना है कि भागने के अलावा उसके पास कोई वि‍कल्‍प ही नहीं बचा था। कोई भी राजा के आदेश को मानने से इनकार करने की हिम्‍मत नहीं दिखा सकता। युवती ने कहा, 'वह मुझे बोर्डिंग स्‍कूल में कॉल करने लगा। वह पूछता था कि क्‍या वह शाही परिवार की सदस्‍य बनना चाहती है। मैं डर से बिल्‍कुल चुप रहती थी लेकिन मुझे पता था कि मैं उससे शादी करना और अपनी जिंदगी राजा को सौंपना नहीं चाहती थी।' नगोबेनी की मां इंग्‍लैंड में रहती थी और बोर्डिंग स्‍कूल में उसकी पढ़ाई के वक्‍त उसकी अंटी मुख्‍य गार्जियन थी। उन्‍होंने ही पांच साल पहले नगोबेनी को बर्मिंघम भाग जाने के लिए व्‍यवस्‍था की। 
 
दरअसल राजा की पत्नियों को सुरक्षाकर्मियों के घेरे में राजमहल में रखा जाता है और जब तक राजा की इजाजत न हो, तब तक वे कहीं नहीं जा सकती। राजा की पत्नियां केवल एक चीज करती हैं। वे साल में एक बार अमेरिका जाती हैं और राजा की ओर से दिए गए शॉपिंग अलाउअंस से वे वहां खरीदारी करती हैं।
 
स्‍वाजीलैंड में विपक्षी दलों पर प्रतिबंध लगा हुआ है और एक्टिविस्‍टों को गिरफ्तार और प्रताडि़त किया जाता है। लेकिन इंग्‍लैंड आने के बाद से नगोबेनी दमनकारी स्‍वाजी व्‍यवस्‍था के खिलाफ मुखर हो गई हैं। नगोबेनी अब जानी-मानी एक्टिविस्‍ट बन गई हैं और वह लंदन में स्‍वाजी दूतावास के बाहर अपने संगठन स्‍वाजी विजिल के साथ अक्‍सर प्रदर्शन करती हैं। उनकी इन गतिविधियों के कारण स्‍वाजी सरकार उनपर हमेशा नजर रख रही है। अब वह मानती है कि पहले की तुलना में उनकी जिंदगी को अब ज्‍यादा खतरा है। 
 
युवती का कहना है कि हाल ही में खबर मिली थी कि उसे पकड़कर स्‍वदेश ले जाने के लिए स्‍वाजीलैंड से लोगों को इंग्‍लैंड भेजा गया है। इससे वह सही मायने में भयभीत है। अगर वह वापस गई तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा या फिर राजनीतिक कार्यकर्ताओं की तरह उसे भी प्रताडि़त या फिर मार दिया जाएगा।
 
भय के साये में जी रही नगोबेनी ने पहली बार 2007 में इंग्‍लैंड से राजनीतिक शरण की मांग की थी जिसे 2011 में खारिज कर दिया गया। पिछले माह युवती को गिरफ्तार कर आव्रजन हिरासत केंद्र ले जाया गया, लेकिन बर्मिंघम से लेबर पार्टी के सांसद रोजर गॉडसिफ के हस्‍तक्षेप के बाद उसे रिहा कर दिया गया। 
 
मजेदार बात यह है कि इंग्‍लैंड के राजकुमार विलियम और केट की शादी और पिछली गर्मियों में महारानी के डायमंड जुबली समरोह में यह राजा शाही परिवार का मेहमान रह चुका है।

No comments:

Post a Comment