Saturday, 12 October 2013

युवाओं में जुए की लत पैदा कर रहा मोबाइल फोन

Image Loading
1वीं सदी में जहां वैज्ञानिक नये-नये आविष्कार कर इंसान की जिंदगी सुखद बनाने में प्रयत्नशील हैं तो वहीं दूसरी ओर यही विज्ञान युवाओं में जुए की लत पैदा कर रहा है।
ब्रिटेन की राजधानी लंदन में आजकल 18 से 35 वर्ष की आयु के युवा मोबाइल और इंटरनेट आधारित जुए की लत के शिकार हैं। ब्रिटेन के पूर्वी मिडलैंड के निकट स्थित देश डर्बिशायर के एक नागरिक एडम ब्राउन ने बताया कि पहली बार उन्होंने 19 वर्ष की आयु में जुआ खेला था, लेकिन सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लगातार हो रही वृद्धि से अब मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर अपनी लत पूरी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि अब जुआ खेलने के लिये हमें पब या कसीनों जाने की आवश्यकता नहीं है। इस खेल को पसंद करने वाला व्यक्ति अब मोबाइल के जरिये दुनिया के किसी भी कोने से अपने बाकी साथियों के साथ इस खेल से जुड़ सकता है। ब्रिटेन में हाल ही में एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने निकलकर आये कि यहां साढ़े चार लाख लोग जुए की लत के शिकार हैं। ब्रिटेन सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि अमूमन लोग अपना शौक पूरा करने के लिये इसे खेलते हैं, लेकिन कुछ लोग इसके आदी हो जाते हैं जिसके कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। जुए से संबंधित तथ्यों पर नजर रखने वाली एक कंपनी गैम केयर के अनुसार अधिकतर 18 से 35 वर्ष की उम्र के युवक ही इसकी लत के शिकार हैं। इसी कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि ब्रिटेन में जुए को आधिकारिक स्वीकृति प्राप्त है, लेकिन फिर भी हमें इसके खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।

No comments:

Post a Comment