Saturday, 12 October 2013

अक्षय ने तोड़ा माइकल जैक्सन का रिकॉर्ड




Film boss
अक्षय ने तोड़ा माइकल जैक्सन का रिकॉर्ड
मुंबई। 'गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड' में पॉप स्टार माइकल जैक्सन का पोस्टर 'दिज इज इट' ही अब तक विश्व के सबसे बड़े पोस्टर के नाम से दर्ज था, लेकिन अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'बॉस' ने इसके सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। अक्षय कुमार के फैंस 'टीम अक्षय' ने फिल्म बॉस का ऐसा पोस्टर बनाया है जिसने माइकल के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं।
पढ़ें : हर रोल में फिट और हिट हैं अक्षय
सूत्रों ने बताया कि इस पोस्टर को बनाने में पूरी टीम को चार महीने लगे हैं। यूके के लिटल ग्रैंडसन में तीन अक्टूबर को इसका अनावरण किया गया। मैक्रो आ‌र्ट्स ने इस तस्वीर को बनाया है। ये मैक्रो आर्टस वही कंपनी है जिसने जैकसन की तस्वीर भी बनाई थी। ये विश्व सबसे बड़ी तस्वीर बन गई है।
बताया जाता है कि तस्वीर की लंबाई 54.94 मीटर और चौराई 58.87 मीटर है। ये तस्वीर माइकल जैक्सन की तस्वीर से 15 से 20 फीसद बढ़ी है। इस तस्वीर को गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिया गया है। अक्षय ने इस पर कहा कि ये उनके लिए गर्व की बात है। वे अपनी टीम और फैंस के आभारी हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले पॉप स्टार माइकल जैक्सन की तस्वीर ही विश्व में सबसे बड़ी मानी जाती थी।

No comments:

Post a Comment