Saturday, 12 October 2013

पोती 'आराध्या' ने गाया दादू के लिए गाना, बिग बी हुए भावुक

Big b
पोती 'आराध्या' ने गाया दादू के लिए गाना, बिग बी हुए भावुक
मुंबई। वैसे तो बिग बी के 71 वें जन्मदिन पर उनके पास चारों ओर से लाखों शुभकामनाएं आई हैं, लेकिन अपनी लाडली पोती आराध्या के मुंह से निकली हुई विश उनके लिए खास है, आराध्या ने बिग बी के लिए गाना गाया और वे भावुक हो गए।
पढ़ें: तो क्या बिग बी को लेकर रेखा की ये ख्वाहिश हो पाएगी पूरी?
बिग बी ने अपने ब्लॉग में उस पल की भावनाओं को व्यक्त कर लिखा कि, जिस पल आराध्या उन्हें विश कर रहीं थी उन्हें लगा कि वे उस पल को कैद कर लें। जब आराध्या ने उन्हें 'दादाजी हैप्पी बर्थडे' कहा। हालांकि पहले आराध्या ने खुद को विस किया उसके बाद दादाजी का नाम लिया। बिग बी ने लिखा कि ऐसा लग रहा था कि वो पल वहीं थम जाए, घड़ी वहीं रुक जाएं।
आज अपने 71 वें जन्मदिन पर बिग बी ने कहा कि उनका पूरा परिवार उनके साथ है। बस अभिषेक न्यूयॉर्क गए हुए थे, लेकिन आज वे भी लौट रहे हैं। उन्होंने बताया कि अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनाने का आनंद ही कुछ और है।
इस बीच, अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम पर कसीदे पढ़े। उन्होंने सचिन के संन्यास पर कहा कि उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। उनके तारीफ के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं।
पढ़ें : ये बर्थडे बिग बी के लिए होगा खास
बिग बी ने अपने जन्मदिन के मौके पर सचिन पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, 'सचिन की तारीफ में मेरे पास शब्द नहीं है।' उन्होंने कहा कि सचिन देश के लिए एक जेम की तरह हैं। देश के प्रति उनका कर्ज उतारा नहीं जा सकता है। आज के इस विशेष मौके पर बिग ने बताया कि वे जल्द ही तीन हजार घरों को रोशन करने का बेड़ा उठाएंगे।
उन्होंने बताया कि हरिवंश राय बच्चन ट्रस्ट और ऊर्जा फाउंडेशन के संयुक्त प्रावधान में वे इस योजना को हरी झंडी देंगे। हालांकि इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है।
गौरतलब है कि कल अमित जी ने अपनी फिल्म 'भूतनाथ 2' की शूटिंग के दौरान सलमान खान से मुलाकात की। उन्होंने सल्लू मियां से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा।

No comments:

Post a Comment