Monday, 16 September 2013

दीपिका का एक और रिकार्ड, दो दिनों में ही कमायेंगी 3 करोड़?



दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड में नित नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रही हैं. शाहरुख के साथ मिलकर चेन्नई एक्सप्रेस के जरिए बॉक्स ऑफिस पर कमाई का कीर्तिमान गढ़ने के बाद अब वो और आगे ही बढ़ती जा रही हैं. एक प्रमुख अखबार के मुताबिक दीपिका ने असिन, विद्या बालन, कैटरीना कैफ और दक्षिण की अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी को पछाड़ते हुए हाल ही में रजनीकांत के साथ फिल्म 'कोचादेयान' में किरदार पाया. और इस फिल्म की दो दिनों की शूटिंग के लिए दीपिका ने चार्ज किए हैं 3 करोड़ रुपये.
अब सिर्फ दो दिन की शूटिंग के लिए 3 करोड़ रुपये मिलने की खबर ने एक और नया ट्रेंड स्थापित कर दिया है क्योंकि ऐसा करने वाली वो पहली अभिनेत्री हैं.

इस फिल्म में दीपिका रजनीकांत के साथ मुख्य किरदार में हैं. इस फिल्म में रजनीकांत का सुपरहीरो अवतार दिखने को मिलेगा. इसे रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने निर्देशित किया है.
यह परफॉर्मेंस कैप्चर फोटोरियलिस्टिक फिल्म है. इसमें दीपिका पादुकोण रजनीकांत की हीरोइन हैं, और फिल्म का म्युजिक 12 अक्तूबर को रिलीज हो रहा है. कोचादेयान रजनीकांत के 63वें जन्मदिन 12 दिसंबर को रिलीज होगी.

No comments:

Post a Comment