गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी
दिल्ली में जमकर दहाड़े. रोहिणी के जापानी पार्क में रविवार को आयोजित
बीजेपी की महारैली में मोदी ने मंच पर आते ही केंद्र और दिल्ली सरकार पर
जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने कहा, 'दिल्ली आज सरकारों के बोझ के नीचे दब गई
है. अकेले दिल्ली में कई सरकारें हैं. एक मां की सरकार है, एक बेटे की नई
सरकार है, एक दामाद की सरकार है. शीला दीक्षित सबसे सुखी मुख्यमंत्री हैं
और वह सिर्फ रिबन काटने का काम करती हैं.' पीएम मनमोहन सिंह पर तीखा कटाक्ष
करते हुए उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री सरदार हैं पर असरदार नहीं'.
सुनिये नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण...
चायवाला वर्सेज शहजादा
नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में बीजेपी के सिस्टम की भी तारीफ की. मोदी ने कहा कि बीजेपी ने एक चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी पद तक पहुंचा दिया, जबकि कांग्रेस में वंशवाद की संस्कृति है.
मोदी ने कहा, 'मैंने नाथ बनने का सपने कभी नहीं देखा. मैं सेवक हूं. सेवा करता आया हूं और आगे भी सेवा करता रहूंगा.
शीला सरकार पर बरसे मोदी
रैलीस्थल पर मोदी-मोदी के नारों के बीच बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार और फायरब्रांड नेता ने वंदे मातरम कहकर अपना भाषण शुरू किया. दिल्ली सरकार को खरी-खरी सुनाते हुए उन्होंने कहा कि सीएम शीला दीक्षित का कोई दायित्व नहीं है. तंज कसते हुए मोदी ने कहा- रेप की घटनाओं पर वह कहती हैं कि 'मैं भी मां हूं, हर बेटी का दर्द समझती हूं. और मां के नाते बेटियों से कहती हूं शाम होते ही घर लौट आएं'.
नरेंद्र मोदी की ताजपोशी के बाद रेवाड़ी में पहली रैली की तस्वीरें
CWG घोटालों पर भी साधा निशाना
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मोदी ने दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजधानी में 2010 में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में हुए घोटाले ने देश के भाग्य पर ताला लगा दिया है. इस घोटाले ने देश की इज्जत लूट ली है. देश पर भ्रष्टाचार का खौफनाक खतरा मंडरा रहा है और दिल्ली सरकार को पैसा लेकर काम करने की आदत पड़ गई है. यहां की सरकार को पूरी तरह लकवा मार चुका है.'
PM पद के लिए नरेंद्र मोदी की दावेदारी में कितना दम?
यूपीए सरकार पर हमला
मोदी अपने भाषण में यूपीए सरकार के प्रति हमेशा की तरह आक्रामक नजर आए. सरकार पर गरजते हुए उन्होंने कहा, 'केंद्र की सरकार को भ्रष्टाचार की लत लग चुकी है. आए दिन सुप्रीम कोर्ट उसे फटकार लगाती है. देश सुराज के लिए तरस रहा है और कांग्रेस को कुशासन की आदत लग चुकी है.'
बतौर पीएम उम्मीदवार दिल्ली में अपनी पहली रैली में मोदी ने कहा, ‘दस साल से देश यूपीए को झेल रहा है. दिल्ली में हमने डर्टी टीम के कारनामे देखे हैं. देश को ड्रीम टीम चाहिए न कि डर्टी टीम.’
गांधी परिवार पर भी बरसे
मोदी ने गांधी परिवार की भी जबरदस्त खिंचाई की. उन्होंने कहा कि देश में लोकशाही पर परिवारवाद हावी है. परिवारशाही लोकशाही का अपनाम कर रही है. कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष ने पीएम की पगड़ी उछाल दी. ये देश संविधान के मुताबिक चलेगा या फिर शहजादे की इच्छानुसार. शहजादा पीएम का भी बॉस है.'
इंडिया टुडे सर्वेः पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी सबसे आगे
मनमोहन सिंह पर निशाना
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि वह अमेरिका जाकर ओबाम के सामने गिड़गिड़ाते हैं. वह देश की गरीबी की मार्केटिंग कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को डूब मरना चाहिए जिसने संसाधनों के बावजूद काम नहीं कराया.
मोदी ने मनमोहन सिंह की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बातचीत पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'देश को शक है कि मनमोहन सिंह नवाज शरीफ से क्या बात करेंगे. नवाज ने हमारे देश के प्रधानमंत्री को देहाती औरत कहा. भारत का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता. हमारा देश अपने प्रधानमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. दुनिया के किसी देश को भारत का अपमान करने का हक नहीं है.
नरेंद्र मोदी: 'शून्य' से 'शिखर' तक का सफर..
'मोदी के भाषण के मुख्य अंशः
- हमारा एक ही मंत्र है, सबको साथ लेकर चलना है और सबका विकास करना है.
- कभी नहीं था शासक, न कभी शासक बनूंगा. सेवक था, सेवक हूं और सेवक रहूंगा. नाथ नहीं दास बनकर करूंगा आपकी सेवा.
- बीजेपी की संस्कृति महान, एक चाय बेचने वाले को को आप सबने मिलकर आज इस मुकाम पर पहुंचा दिया है.
- यूपीए सरकार का कोई विजन नहीं है, प्लानिंग कमीशन के पास भी कोई विजन नहीं.
- यूपीएस सरकार को 10 सालों से झेल रही है देश की जनता.
- देश को अब डर्टी टीम, नहीं ड्रीम टीम की जरूरत है. डर्टी टीम को हटाइए और ड्रीम टीम को लेकर आइए.
- देश शहजादे के इशारे पर नहीं चलेगा, संविधान से चलेगा.
- यूपीए की सत्ता में परिवारशाही लोकशाही पर हावी हो रही है. परिवारशाही कर रही है लोकशाही का अपमान.
- कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को नॉनसेंस कहकर पीएम की पगड़ी उछाल दी है.
- देश के प्रधानमंत्री और देश का इतना बड़ा अपमान नहीं हो सकता कि पाकिस्तान का प्रधानमंत्री उन्हें 'देहाती औरत' कहे. देश मनमोहन सिंह के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा.
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की औकात क्या है कि वो हमारे प्रधानमंत्री का अपमान कर सकें..
- ओबामा के सामने जाकर गिड़गिड़ाए हैं मनमोहन सिंह. देश की गरीबी की कर रहे हैं मार्केटिंग.
- नौजवानों का भविष्य कांग्रेस के हाथ में सुरक्षित नहीं. देश के नौजवानों को रोजगार चाहिए.
- देश तेज गति से पीछे की ओर जा रहा है. उसे विकास के पथ पर वापस लेकर आना है.
- देश की समस्या खत्म करेगा सुशासन. कांग्रेस को लगी है कुशासन की आदत. डायबिटीज जैसे होता है कुशासन.
- गांधी छाप नोट भरने में जुटी पूरी यूपीए सरकार. कांग्रेस सरकार 'टन' भर बटोर रही है नोट. गांधी की भक्ति में डूबी है कांग्रेस सरकार.
- दिल्ली सरकार को पैसा लेकर काम करने की आदत पड़ चुकी है. दिल्ली की सरकार को पूरी तरह लकवा मार चुका है.
नितिन गडकरी के भाषण के मुख्य अंश- लाचार बने हुए प्रधानमंत्री
- अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं, आतंकवादियों के खिलाफ है BJP
- मोदी के नेतृत्व से डरती है कांग्रेस पार्टी
- कांग्रेस के प्रचार का तरीका लोकतंत्र के खिलाफ
- दिल्ली बदलेंगे और भारत भी बदलेंगे
नवजोत सिंह सिद्धू के भाषण के मुख्य अंश
- मोदी देश को सोने की चिड़िया बनाना चाहते हैं, जबकि मनमोहन सिंह देश को सोनिया गांधी की चिड़िया बनाना चाहते हैं.
- 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी.
- देश में अब बदलाव की जरूरत.
सुनिये नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण...
चायवाला वर्सेज शहजादा
नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में बीजेपी के सिस्टम की भी तारीफ की. मोदी ने कहा कि बीजेपी ने एक चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी पद तक पहुंचा दिया, जबकि कांग्रेस में वंशवाद की संस्कृति है.
मोदी ने कहा, 'मैंने नाथ बनने का सपने कभी नहीं देखा. मैं सेवक हूं. सेवा करता आया हूं और आगे भी सेवा करता रहूंगा.
शीला सरकार पर बरसे मोदी
रैलीस्थल पर मोदी-मोदी के नारों के बीच बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार और फायरब्रांड नेता ने वंदे मातरम कहकर अपना भाषण शुरू किया. दिल्ली सरकार को खरी-खरी सुनाते हुए उन्होंने कहा कि सीएम शीला दीक्षित का कोई दायित्व नहीं है. तंज कसते हुए मोदी ने कहा- रेप की घटनाओं पर वह कहती हैं कि 'मैं भी मां हूं, हर बेटी का दर्द समझती हूं. और मां के नाते बेटियों से कहती हूं शाम होते ही घर लौट आएं'.
नरेंद्र मोदी की ताजपोशी के बाद रेवाड़ी में पहली रैली की तस्वीरें
CWG घोटालों पर भी साधा निशाना
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मोदी ने दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजधानी में 2010 में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में हुए घोटाले ने देश के भाग्य पर ताला लगा दिया है. इस घोटाले ने देश की इज्जत लूट ली है. देश पर भ्रष्टाचार का खौफनाक खतरा मंडरा रहा है और दिल्ली सरकार को पैसा लेकर काम करने की आदत पड़ गई है. यहां की सरकार को पूरी तरह लकवा मार चुका है.'
PM पद के लिए नरेंद्र मोदी की दावेदारी में कितना दम?
यूपीए सरकार पर हमला
मोदी अपने भाषण में यूपीए सरकार के प्रति हमेशा की तरह आक्रामक नजर आए. सरकार पर गरजते हुए उन्होंने कहा, 'केंद्र की सरकार को भ्रष्टाचार की लत लग चुकी है. आए दिन सुप्रीम कोर्ट उसे फटकार लगाती है. देश सुराज के लिए तरस रहा है और कांग्रेस को कुशासन की आदत लग चुकी है.'
बतौर पीएम उम्मीदवार दिल्ली में अपनी पहली रैली में मोदी ने कहा, ‘दस साल से देश यूपीए को झेल रहा है. दिल्ली में हमने डर्टी टीम के कारनामे देखे हैं. देश को ड्रीम टीम चाहिए न कि डर्टी टीम.’
गांधी परिवार पर भी बरसे
मोदी ने गांधी परिवार की भी जबरदस्त खिंचाई की. उन्होंने कहा कि देश में लोकशाही पर परिवारवाद हावी है. परिवारशाही लोकशाही का अपनाम कर रही है. कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष ने पीएम की पगड़ी उछाल दी. ये देश संविधान के मुताबिक चलेगा या फिर शहजादे की इच्छानुसार. शहजादा पीएम का भी बॉस है.'
इंडिया टुडे सर्वेः पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी सबसे आगे
मनमोहन सिंह पर निशाना
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि वह अमेरिका जाकर ओबाम के सामने गिड़गिड़ाते हैं. वह देश की गरीबी की मार्केटिंग कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को डूब मरना चाहिए जिसने संसाधनों के बावजूद काम नहीं कराया.
मोदी ने मनमोहन सिंह की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बातचीत पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'देश को शक है कि मनमोहन सिंह नवाज शरीफ से क्या बात करेंगे. नवाज ने हमारे देश के प्रधानमंत्री को देहाती औरत कहा. भारत का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता. हमारा देश अपने प्रधानमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. दुनिया के किसी देश को भारत का अपमान करने का हक नहीं है.
नरेंद्र मोदी: 'शून्य' से 'शिखर' तक का सफर..
'मोदी के भाषण के मुख्य अंशः
- हमारा एक ही मंत्र है, सबको साथ लेकर चलना है और सबका विकास करना है.
- कभी नहीं था शासक, न कभी शासक बनूंगा. सेवक था, सेवक हूं और सेवक रहूंगा. नाथ नहीं दास बनकर करूंगा आपकी सेवा.
- बीजेपी की संस्कृति महान, एक चाय बेचने वाले को को आप सबने मिलकर आज इस मुकाम पर पहुंचा दिया है.
- यूपीए सरकार का कोई विजन नहीं है, प्लानिंग कमीशन के पास भी कोई विजन नहीं.
- यूपीएस सरकार को 10 सालों से झेल रही है देश की जनता.
- देश को अब डर्टी टीम, नहीं ड्रीम टीम की जरूरत है. डर्टी टीम को हटाइए और ड्रीम टीम को लेकर आइए.
- देश शहजादे के इशारे पर नहीं चलेगा, संविधान से चलेगा.
- यूपीए की सत्ता में परिवारशाही लोकशाही पर हावी हो रही है. परिवारशाही कर रही है लोकशाही का अपमान.
- कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को नॉनसेंस कहकर पीएम की पगड़ी उछाल दी है.
- देश के प्रधानमंत्री और देश का इतना बड़ा अपमान नहीं हो सकता कि पाकिस्तान का प्रधानमंत्री उन्हें 'देहाती औरत' कहे. देश मनमोहन सिंह के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा.
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की औकात क्या है कि वो हमारे प्रधानमंत्री का अपमान कर सकें..
- ओबामा के सामने जाकर गिड़गिड़ाए हैं मनमोहन सिंह. देश की गरीबी की कर रहे हैं मार्केटिंग.
- नौजवानों का भविष्य कांग्रेस के हाथ में सुरक्षित नहीं. देश के नौजवानों को रोजगार चाहिए.
- देश तेज गति से पीछे की ओर जा रहा है. उसे विकास के पथ पर वापस लेकर आना है.
- देश की समस्या खत्म करेगा सुशासन. कांग्रेस को लगी है कुशासन की आदत. डायबिटीज जैसे होता है कुशासन.
- गांधी छाप नोट भरने में जुटी पूरी यूपीए सरकार. कांग्रेस सरकार 'टन' भर बटोर रही है नोट. गांधी की भक्ति में डूबी है कांग्रेस सरकार.
- दिल्ली सरकार को पैसा लेकर काम करने की आदत पड़ चुकी है. दिल्ली की सरकार को पूरी तरह लकवा मार चुका है.
नितिन गडकरी के भाषण के मुख्य अंश- लाचार बने हुए प्रधानमंत्री
- अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं, आतंकवादियों के खिलाफ है BJP
- मोदी के नेतृत्व से डरती है कांग्रेस पार्टी
- कांग्रेस के प्रचार का तरीका लोकतंत्र के खिलाफ
- दिल्ली बदलेंगे और भारत भी बदलेंगे
नवजोत सिंह सिद्धू के भाषण के मुख्य अंश
- मोदी देश को सोने की चिड़िया बनाना चाहते हैं, जबकि मनमोहन सिंह देश को सोनिया गांधी की चिड़िया बनाना चाहते हैं.
- 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी.
- देश में अब बदलाव की जरूरत.
No comments:
Post a Comment