फिलिपींस की सुंदरी ने मिस वर्ल्ड 2013 के चमचमाते ताज पर कब्जा जमा
लिया है. इंडोनेशिया में आयोजित हुए इस मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में फ्रांस
की मैरिन लोर्फलिन पहली और घाना की सुंदरी क्रैंजर ना ओकैले शूटर दूसरी
रनर अप रहीं.
भारत को एक बार फिर इस प्रतियोगिता में निराशा हाथ लगी और मिस इंडिया
नवनीत कौर ढिल्लन टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पायीं. हालांकि इंडोनेशिया
में पहली बार यह प्रतियोगिता आयोजित की गई, लेकिन मुस्लिम कट्टरपंथियों के
भारी विरोध और आतंकी हमले के खतरे के बावजूद इंडोनेशिया के बाली द्वीप में
यह विश्व प्रतियोगिता बड़े ही धूम-धाम से आयोजित की गई.
दुनियाभर के 129 देशों से आयी प्रतियोगियों ने मिस वर्ल्ड के चमचमाते ताज के लिए खूब जंग लड़ी. पिछली बार की विजेता चीनी सुंदरी यू वेंक्सिया ने फिलिपींस की सुंदरी मेगन यंग को ताज पहनाया.
टॉप 10 सुंदरियां इस प्रकार रहीं: देशों के नाम
10वें नंबर पर घाना, 9वें नंबर पर जमैका, 8वें नंबर पर स्पेन, 7वां स्थान इंडोनेशिया, 6ठे नंबर पर इंग्लैंड, 5वें नंबर पर नेपाल, चौथे नंबर पर फ्रांस, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रलिया, दूसरा स्थान मिला ब्राजील को और पहले नंबर पर फिलिपींस की सुंदरी रही.
स्पेशल इवेंट विनर इस प्रकार रहीं:
ब्यूटी विद ए परपज: मिस नेपाल, इशानी श्रेष्ठा
बीच फैशन: मिस ब्राजील, सैंक्लेयर फ्रैंट्ज
टॉप मॉडल: मिस फिलिपींस, टैलेंट: मिस इंडोनेशिया, वानिया लैरिसा
स्पोर्ट्स: मिस नीदरलैंड, जैक्लीन स्टीनबीक
मल्टीमीडिया अवॉर्ड: मिस इंडिया, नवनीत ढिल्लन
दुनियाभर के 129 देशों से आयी प्रतियोगियों ने मिस वर्ल्ड के चमचमाते ताज के लिए खूब जंग लड़ी. पिछली बार की विजेता चीनी सुंदरी यू वेंक्सिया ने फिलिपींस की सुंदरी मेगन यंग को ताज पहनाया.
टॉप 10 सुंदरियां इस प्रकार रहीं: देशों के नाम
10वें नंबर पर घाना, 9वें नंबर पर जमैका, 8वें नंबर पर स्पेन, 7वां स्थान इंडोनेशिया, 6ठे नंबर पर इंग्लैंड, 5वें नंबर पर नेपाल, चौथे नंबर पर फ्रांस, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रलिया, दूसरा स्थान मिला ब्राजील को और पहले नंबर पर फिलिपींस की सुंदरी रही.
स्पेशल इवेंट विनर इस प्रकार रहीं:
ब्यूटी विद ए परपज: मिस नेपाल, इशानी श्रेष्ठा
बीच फैशन: मिस ब्राजील, सैंक्लेयर फ्रैंट्ज
टॉप मॉडल: मिस फिलिपींस, टैलेंट: मिस इंडोनेशिया, वानिया लैरिसा
स्पोर्ट्स: मिस नीदरलैंड, जैक्लीन स्टीनबीक
मल्टीमीडिया अवॉर्ड: मिस इंडिया, नवनीत ढिल्लन
No comments:
Post a Comment