आखिरी बार फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य
की जोड़ी हम दिल दे चुके सनम में एक साथ नजर आई थी. लेकिन अब ये 14 साल
बाद बार फिर से राम लीला में साथ लौट रहे हैं. यह जोड़ी हम दिल दे चुके सनम
फिल्म के 'काई पो छे गाने' के लिए साथ आई थी. रामलीला फिल्म में मास्टर
गणेश ने खास तौर पर रणवीर सिंह के लिए एक शानदार इंट्रोडक्शन सांग तैयार
किया है.संजय लीला भंसाली की राम लीला में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
लीड रोल में हैं. फिल्म शेक्सपीयर के नाटक रोमियो-जूलियट पर आधारित है.
फिल्म को गुजरात की पृष्ठभूमि में रचा गया है. ऐक्शन और रोमांस के तड़के
वाली यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हो रही है. गणेश को मस्ती भरे डांसेज का
महारथी माना जाता है, ऐसे में इस गाने को लेकर उम्मीदें सातवें आसमान पर
पहुंच जाती हैं.
No comments:
Post a Comment