गणेश चतुर्थी में भक्त तरह-तरह की आकृति वाले गणेश जी की पूजा करते
हैं। कहीं ईको फ्रेंडली तो कहीं फूलों के गणेश जी की पूजा होती है। लेकिन
राजस्थान के जोधपुर में एक कलाकार ने कुछ अलग करने की सोची और उसने सुपारी
के गणेश जी बनाए। शहर के भीमजी का मोहल्ला में रहने वाले बंगाली कलाकार ने
यह कारनामा किया है। गणेश जी की मूर्ति बनाने में 65 किलो सुपारी का
इस्तेमाल किया गया है। लेकिन इसे बनाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। करीब
पांच माह की मेहनत के बाद इसे तैयार किया गया है। गणेश जी की यह मूर्ति
जोधपुर में धूम मचा रही है।
No comments:
Post a Comment