अरमान का रवैया बिग बॉस के घर के सदस्यों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है.
पिछले हफ्ते कुशाल और गौहर के साथ जंग के बाद, इस बार अनीता के साथ उलझ गए.
शाम को बिग बॉस तनिषा को बुलाते हैं और कहते हैं कि वे जन्नतवासियों से
बात करें और सर्वसम्मति से तय करें कि इस हफ्ते किसे जहन्नुम जाने से बचाना
चाहते हैं. लंबी बातचीत के बाद, वे एक नाम पर राजी होते नजर आते हैं और
यह नाम अनीता का है. वे किसी दूसरे नाम को तय करने के लिए भी जूझ रहे होते
हैं, उसी समय अरमान गुस्से में आ जाते हैं और उन्हें लगता है कि उन्हें
जहन्नुम नहीं भेजना चाहिए बल्कि एंडी को नॉमिनेट किया जाना चाहिए.
अनीता को लगता है कि अरमान का एटीट्यूड सही नहीं है और वे समय-समय पर अपनी बात से पलटते रहते हैं. अरमान यह मानते हैं कि वे जहन्नुम में एक हफ्ता गुजार चुके हैं और इस बार किसी और की बारी होनी चाहिए. अनीता हैरत में रह जाती हैं और कहती हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो वे दूसरी ओर जाने के लिए वॉलंटियर करेंगी.
घर में चालबाजियां खूब चल रही हैं और गुटबाजी भी हावी होती जा रही है. अब देखना यह है कि जहन्नुम किस सदस्य को भेजा जाता है.
अनीता को लगता है कि अरमान का एटीट्यूड सही नहीं है और वे समय-समय पर अपनी बात से पलटते रहते हैं. अरमान यह मानते हैं कि वे जहन्नुम में एक हफ्ता गुजार चुके हैं और इस बार किसी और की बारी होनी चाहिए. अनीता हैरत में रह जाती हैं और कहती हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो वे दूसरी ओर जाने के लिए वॉलंटियर करेंगी.
घर में चालबाजियां खूब चल रही हैं और गुटबाजी भी हावी होती जा रही है. अब देखना यह है कि जहन्नुम किस सदस्य को भेजा जाता है.
No comments:
Post a Comment