Monday, 30 September 2013

ऑस्टेलिया के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान, युवराज सिंह की वापसी

क्रिकेटर युवराज सिंह
क्रिकेटर युवराज सिंह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. वेस्टइंडीज ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह की टीम में वापसी हुई है. आज चेन्नई में बीसीसीआई चयनकर्ताओं की बैठक हुई. इस दौरान एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के अलावा पहले तीन वनडे मैचों के लिये टीम का चयन किया गया.
चैंपियंस ट्रॉफी और वेस्टइंडीज सीरीज में शानदार जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. सिर्फ युवराज सिंह की टीम में वापसी हुई पर जहीर खान, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे सीनियर खिलाड़ी एक बार फिर चयनकर्ताओं पर छाप छोड़ने में नाकाम रहे.
चुनी हुई टीम इस प्रकार हैः महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, आर विनय कुमार, जयदेव उनादकट, शमी अहमद और अंबाती रायडू.

No comments:

Post a Comment