रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 22 नवंबर 2013
परीक्षा की तिथि: 05 जनवरी 2014
रिजल्ट की घोषणा: 31 जुलाई 2014
एमबीए प्रोफेशनल्स बन कर ऊंचा पद हासिल करने का सपना हर छात्र का होता है। उनका यह सपना कैट, मैट, एनमैट आदि कई राहों से होकर पूरा होता है। इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण परीक्षा जैट (जेवियर एप्टीटय़ूड टेस्ट) भी है। जैट का आयोजन एक्सएलआरआई (जेवियर लेबर रिसर्च इंस्टीटय़ूट) जमशेदपुर द्वारा किया जाता है। जैट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन है, जबकि परीक्षा पेपर-पेंसिल बेस्ड है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 18 दिसंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। ग्रेजुएशन के बाद खुलेगी राह
जैट के लिए वही छात्र योग्य हैं, जिन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है। ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठने वाले छात्र भी इसमें भाग ले सकते हैं, लेकिन उन्हें अपना सर्टिफिकेट एक निश्चित अवधि तक जमा करना अनिवार्य है। सबसे पहले सिलेबस स्कैन करें
जैट परीक्षा में बैठने वाले छात्रों का पहला काम अपने सिलेबस को अच्छी तरह से समझना होता है। इसके बाद यदि वे तैयारी आरम्भ करते हैं तो भटकाव जैसी स्थिति सामने नहीं आएगी। ग्रामर व पजल्स पर विशेष ध्यान
इंग्लिश लैंग्वेज के प्रश्न ज्यादातर ग्रामर बेस्ड होते हैं, जो सिनॉनिम्स, वोकेबुलरी, एंटानिम्स, पैरा फॉर्मेशन, फिल इन द ब्लैंक्स व पैसेज आदि पर आधारित होते हैं। इसके लिए इंग्लिश पर अच्छी पकड़ आवश्यक है। न्यूजपेपर व मैगजींस का नियमित अध्ययन व उस दौरान नए-नए शब्दों के विषय में जानकारी आपके कौशल को और बढम सकती है। इंग्लिश लैंग्वेज के सेक्शन में रीडिंग कांप्रीहेंशन का सेक्शन भी शामिल है। इसमें ज्यादातर पजल्स, डिसीजन मेकिंग, लॉजिकल एबिलिटी के प्रश्न पूछे जाते हैं। मैथ्स हो सकता है स्कोरिंग
मैथमेटिकल (क्वांटिटेटिव एबिलिटी) व डाटा इंटरप्रिटेशन के सेक्शन में प्रोबेबिलिटी, फंक्शन, डीआई (टेबल व पाई चार्ट), सिरीज, रीजनिंग सहित अर्थमेटिक के साधारण प्रश्न आते हैं। मैथ्स के प्रश्न ज्यादातर दसवीं व बारहवीं पर ही आधारित होते हैं। इनकी रेगुलर प्रैक्िटस करें व फॉर्मूला समझने का प्रयास करें। पाई-चार्ट पर भी ध्यान फोकस करें। रीजनिंग का हो खास ट्रीटमेंट
एनालिटिकल रीजनिंग में मुख्य रूप से अर्थमेटिकल रीजनिंग, एनालॉगिज, स्पेस विजुअलाइजेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग, ऑब्जर्वेशन एवं एनालिसिस पर आधारित प्रश्न होते हैं। किसी भी समस्या पर छात्रों से तत्काल निर्णय मांगा जाता है। इन प्रश्नों को तभी हल किया जा सकता है, जब आपका कंफर्ट लेवल ऊंचा हो और तत्काल निर्णय लेने की क्षमता हो। एस्से लिखने का करें अभ्यास
उपरोक्त तीन सेक्शनों की तैयारी करने के साथ एस्से लिखने की भी कोशिश आरंभ कर दें। इसमें 300-350 शब्दों का एस्से लिखना होता है। इसमें छात्र के विचारों के प्रवाह, विषय विशेष पर उसके ज्ञान और लिखने के कौशल आदि को परखा जाता है। जनरल अवेयरनेस की संख्या सीमित
जनरल अवेयरनेस में इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, बिजनेस एनवायरमेंट के अलावा ज्योग्राफी, कॉन्स्टीटय़ूशन, हिस्ट्री, मैनेजमेंट आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके लिए देश-विदेश में हाल ही में घटी प्रमुख घटनाओं से वाकिफ रहें। नेगेटिव मार्किंग से रहें सावधान
इसमें नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है, इसलिए छात्र प्रश्नों का उत्तर देते समय पूरी सावधानी बरतें। जिन प्रश्नों को लेकर दुविधा है, उन्हें छोड़ कर आगे बढ़ जाएं। खास रणनीति बनाएं
इसके लिए विशेष रणनीति बनाने की जरूरत होती है। उपरोक्त विषयों के अध्ययन के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकें कारगर होती हैं। यह भी देख लें कि इस सेक्शन में पिछले कुछ सालों में कैसे प्रश्न पूछे गए हैं। परीक्षा दो पार्ट में
जैट परीक्षा के बदले स्वरूप के अंतर्गत इस बार दो पेपरों में परीक्षा आयोजित होगी। पहले पेपर में तीन सेक्शन व दूसरे पेपर में दो सेक्शन होंगे। पहला पेपर (एनालिटिकल रीजनिंग व डिसीजन मेकिंग, वर्बल एबिलिटी व लॉजिकल रीजनिंग, डाटा इंटरप्रिटेशन व क्वांटिटेटिव एबिलिटी) ऑब्जेक्टिव होगा और उसके लिए दो घंटे 20 मिनट का समय निर्धारित है। जबकि दूसरा पेपर (एस्से राइटिंग, जनरल अवेयरनेस) डिस्क्रिप्टिव होगा और उसके लिए छात्रों को 40 मिनट का समय मिलेगा। तैयारी करते समय
अंग्रेजी में एस्से लिखने का अभ्यास करें
अंतिम दस दिनों में सिर्फ रिवीजन पर ध्यान दें
मैथ्स की रेगुलर प्रेक्टिस करें
प्रतिदिन न्यूजपेपर व मैगजीन पढ़ते रहें
मॉक टेस्ट देते रहें
प्रत्येक सेक्शन के लिए टाइम मैनेजमेंट करें
प्रामाणिक स्टडी मैटीरियल का ही सहारा लें ये हैं प्रमुख पाठय़क्रम
बिजनेस मैनेजमेंट
एचआर मैनेजमेंट
जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम
फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट www.xatonline.net.in विजिट करें।
परीक्षा की तिथि: 05 जनवरी 2014
रिजल्ट की घोषणा: 31 जुलाई 2014
एमबीए प्रोफेशनल्स बन कर ऊंचा पद हासिल करने का सपना हर छात्र का होता है। उनका यह सपना कैट, मैट, एनमैट आदि कई राहों से होकर पूरा होता है। इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण परीक्षा जैट (जेवियर एप्टीटय़ूड टेस्ट) भी है। जैट का आयोजन एक्सएलआरआई (जेवियर लेबर रिसर्च इंस्टीटय़ूट) जमशेदपुर द्वारा किया जाता है। जैट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन है, जबकि परीक्षा पेपर-पेंसिल बेस्ड है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 18 दिसंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। ग्रेजुएशन के बाद खुलेगी राह
जैट के लिए वही छात्र योग्य हैं, जिन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है। ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठने वाले छात्र भी इसमें भाग ले सकते हैं, लेकिन उन्हें अपना सर्टिफिकेट एक निश्चित अवधि तक जमा करना अनिवार्य है। सबसे पहले सिलेबस स्कैन करें
जैट परीक्षा में बैठने वाले छात्रों का पहला काम अपने सिलेबस को अच्छी तरह से समझना होता है। इसके बाद यदि वे तैयारी आरम्भ करते हैं तो भटकाव जैसी स्थिति सामने नहीं आएगी। ग्रामर व पजल्स पर विशेष ध्यान
इंग्लिश लैंग्वेज के प्रश्न ज्यादातर ग्रामर बेस्ड होते हैं, जो सिनॉनिम्स, वोकेबुलरी, एंटानिम्स, पैरा फॉर्मेशन, फिल इन द ब्लैंक्स व पैसेज आदि पर आधारित होते हैं। इसके लिए इंग्लिश पर अच्छी पकड़ आवश्यक है। न्यूजपेपर व मैगजींस का नियमित अध्ययन व उस दौरान नए-नए शब्दों के विषय में जानकारी आपके कौशल को और बढम सकती है। इंग्लिश लैंग्वेज के सेक्शन में रीडिंग कांप्रीहेंशन का सेक्शन भी शामिल है। इसमें ज्यादातर पजल्स, डिसीजन मेकिंग, लॉजिकल एबिलिटी के प्रश्न पूछे जाते हैं। मैथ्स हो सकता है स्कोरिंग
मैथमेटिकल (क्वांटिटेटिव एबिलिटी) व डाटा इंटरप्रिटेशन के सेक्शन में प्रोबेबिलिटी, फंक्शन, डीआई (टेबल व पाई चार्ट), सिरीज, रीजनिंग सहित अर्थमेटिक के साधारण प्रश्न आते हैं। मैथ्स के प्रश्न ज्यादातर दसवीं व बारहवीं पर ही आधारित होते हैं। इनकी रेगुलर प्रैक्िटस करें व फॉर्मूला समझने का प्रयास करें। पाई-चार्ट पर भी ध्यान फोकस करें। रीजनिंग का हो खास ट्रीटमेंट
एनालिटिकल रीजनिंग में मुख्य रूप से अर्थमेटिकल रीजनिंग, एनालॉगिज, स्पेस विजुअलाइजेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग, ऑब्जर्वेशन एवं एनालिसिस पर आधारित प्रश्न होते हैं। किसी भी समस्या पर छात्रों से तत्काल निर्णय मांगा जाता है। इन प्रश्नों को तभी हल किया जा सकता है, जब आपका कंफर्ट लेवल ऊंचा हो और तत्काल निर्णय लेने की क्षमता हो। एस्से लिखने का करें अभ्यास
उपरोक्त तीन सेक्शनों की तैयारी करने के साथ एस्से लिखने की भी कोशिश आरंभ कर दें। इसमें 300-350 शब्दों का एस्से लिखना होता है। इसमें छात्र के विचारों के प्रवाह, विषय विशेष पर उसके ज्ञान और लिखने के कौशल आदि को परखा जाता है। जनरल अवेयरनेस की संख्या सीमित
जनरल अवेयरनेस में इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, बिजनेस एनवायरमेंट के अलावा ज्योग्राफी, कॉन्स्टीटय़ूशन, हिस्ट्री, मैनेजमेंट आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके लिए देश-विदेश में हाल ही में घटी प्रमुख घटनाओं से वाकिफ रहें। नेगेटिव मार्किंग से रहें सावधान
इसमें नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है, इसलिए छात्र प्रश्नों का उत्तर देते समय पूरी सावधानी बरतें। जिन प्रश्नों को लेकर दुविधा है, उन्हें छोड़ कर आगे बढ़ जाएं। खास रणनीति बनाएं
इसके लिए विशेष रणनीति बनाने की जरूरत होती है। उपरोक्त विषयों के अध्ययन के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकें कारगर होती हैं। यह भी देख लें कि इस सेक्शन में पिछले कुछ सालों में कैसे प्रश्न पूछे गए हैं। परीक्षा दो पार्ट में
जैट परीक्षा के बदले स्वरूप के अंतर्गत इस बार दो पेपरों में परीक्षा आयोजित होगी। पहले पेपर में तीन सेक्शन व दूसरे पेपर में दो सेक्शन होंगे। पहला पेपर (एनालिटिकल रीजनिंग व डिसीजन मेकिंग, वर्बल एबिलिटी व लॉजिकल रीजनिंग, डाटा इंटरप्रिटेशन व क्वांटिटेटिव एबिलिटी) ऑब्जेक्टिव होगा और उसके लिए दो घंटे 20 मिनट का समय निर्धारित है। जबकि दूसरा पेपर (एस्से राइटिंग, जनरल अवेयरनेस) डिस्क्रिप्टिव होगा और उसके लिए छात्रों को 40 मिनट का समय मिलेगा। तैयारी करते समय
अंग्रेजी में एस्से लिखने का अभ्यास करें
अंतिम दस दिनों में सिर्फ रिवीजन पर ध्यान दें
मैथ्स की रेगुलर प्रेक्टिस करें
प्रतिदिन न्यूजपेपर व मैगजीन पढ़ते रहें
मॉक टेस्ट देते रहें
प्रत्येक सेक्शन के लिए टाइम मैनेजमेंट करें
प्रामाणिक स्टडी मैटीरियल का ही सहारा लें ये हैं प्रमुख पाठय़क्रम
बिजनेस मैनेजमेंट
एचआर मैनेजमेंट
जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम
फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट www.xatonline.net.in विजिट करें।
No comments:
Post a Comment