sonamohapatralove |
लोग कहते हैं कि हृतिक को जितने बेहतर तरीके से मैं अपनी फिल्म में पेश करता हूं, उतना दूसरे नहीं कर पाते, पर मैं ऐसा नहीं मानता। ‘धूम’, ‘जोधा अकबर’, ‘गुजारिश’ सहित कई फिल्मों में हृतिक को बहुत अच्छे ढंग से पेश किया गया और इन फिल्मों का निर्देशन मैंने नहीं किया था। इन फिल्मों में हृतिक ने बेहतरीन काम किया था। वैसे भी वह एक शानदार कलाकार है। मैं ऑलराउंड फिल्म बनाता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरी फिल्म को एक गांव में रहने वाले इनसान से लेकर अमेरिका में रहने वाला दर्शक भी पसंद करे। तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि किस दर्शक के लिए आप फिल्म बना रहे हैं। वक्त-वक्त की बात है। एक वक्त वह था, जब मैं एक फिल्म में अमिताभ बच्चन को निर्देशित करने वाला था, पर फिर बात नहीं जमी थी। लेकिन हृतिक के बाद मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी अन्य कलाकार के साथ काम करने की जरूरत रह गई है। वहहर किरदार में ढल जाता है। फिर चाहे उसे कॉमन मैन बना दो, बच्चा बना दो, आम हीरो बना दो या सुपर हीरो बना दो। मैं हृतिक का पिता हूं, इसलिए नहीं कह रहा, बल्कि हकीकत बयां कर रहा हूं। फिल्म ‘कृष 3’ में उन्होंने कृष्णा, कृष और कृष्णा के पिता रोहित तीनों किरदार निभाए हैं और जब एक सीन में कृष्णा और रोहित एक साथ आते हैं तो लोग पहचान नहीं सकते कि दोनों हृतिक ही हैं।
No comments:
Post a Comment