Wednesday, 25 September 2013

अपने मोबाइल पर अब खेलिए 'मोदी रन'


नरेंद्र मोदी के ऐप्स तो अब तक आपने काफी देखे होंगे, लेकिन मोदी को लालकिले तक पहुंचाने के लिये ऐप्स में एक नया गेम आया है, जिसमें मोदी गुजरात, महाराष्ट्र जैसे अगल-अगल राज्यों से होते हुए लालकिले तक पहुंचते हैं. युवा इसे काफी पसंद कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस को भरोसा है कि जैसे गेम में लेवल खत्म ना होने पर मोदी गिरते हैं उसी तरह मोदी 2014 के चुनाव में भी गिरेंगे.

अहमदाबाद के युवा वोटर अर्थ वैष्नव के लिये ये पहला मौका है कि वो 18 साल का होने के बाद पहली बार वोट डालेगा. कॉलेज में पढ़ाई के साथ भारतीय राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले अर्थ वैष्नव मोदी के इस नए गेम से काफी प्रभावित हुए हैं. मोदी के इस नये ऐप को शुरू करने के साथ ही मैसेज आता है कि हेल्प मोदी टु रीच बेलेट बॉक्स, जिसे शुरू करने के साथ ही गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, केरला, कर्नाटक जैसे राज्यों से होते हुए लालकिले पर ये गेम खत्म होता है. खेलने वाले मानते हैं कि गेम तो काफी दिलचस्प है लेकिन मोदी 2014 में वहां दिल्‍ली तक पहुंचते हैं वो देखना दिलचस्‍प होगा. वहीं कांग्रेस का मानना है कि जिस तरह मोदी गेम में गिरते हैं वैसे ही 2014 के चुनाव में भी गिरेंगे, तो वहीं बीजेपी इसे युवाओ में मोदी की चाहत को बताता है.

No comments:

Post a Comment