Saturday, 21 September 2013

इस हफ्ते है सांस्कृतिक उत्सवों की बहार

Image Loadingइस हफ्ते राजधानी के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक उत्सवों की बहार है। आप चाहे डांस कार्यकम देखना चाहें या संगीत के कार्यक्रम, नाटक देखने में आपकी रुचि हो या आप कव्वाली के दीवाने हैं, इस हफ्ते शाम के समय का भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं।
आज यानी 21 सितंबर को आप यदि संगीत का आनंद लेना चाहें तो सत्य साईं इंटरनेशनल सेंटर पहुंच सकते हैं। यहां कव्वाल निजामी ब्रदर्स-शादाब फरीदी निजामी, शोराब फ रीदी निजामी और चांद निजामी महफिल-ए-यारा कार्यक्रम में कव्वाली पेश करेंगे, जबकि इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आप बंगाली गीतों का आनंद ले सकते हैं। इम्प्रेसैरियो इंडिया के इस आयोजन में राघव चटर्जी गीतों को प्रस्तुत करेंगे। कल यानी 22 सितंबर को यहीं पर उस्ताद यूनुस हुसैन खां मैमोरियल सोसायटी संगीत समारोह आयोजित कर रही है। इसमें रामपुर सहसवान घराने के गुलाम अब्बास खां हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत और प्रतीक चौधरी सितार वादन पेश करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। शाम को आप इंडिया हैबिटेट सेंटर भी पहुंच सकते हैं, जहां सिद्घेश्वरी देवी अकादमी की ओर से आयोजित संगीत संध्या में बनारस घराने की गायिका सविता देवी और उनकी शिष्याएं ठुमरी-दादरा प्रस्तुत करेंगी। इसके अलावा 27 सितंबर को आईआईसी में महफिल और मध्यम स्वर कार्यक्रमों में आगरा घराने के खादिम हुसैन खां और रामपुर सहसवान घराने के पंडित दीपक चटर्जी का गायन सुन सकते हैं। इस सप्ताह कमानी ऑडिटोरियम में फ्रांसीसी और भारतीय कलाकारों का डांस देख सकते हैं। 25 से 27 सितंबर तक चलने वाले ऑरफो-क्रॉसिंग दि गंगेज नृत्य समारोह में सत्रहवीं शताब्दी के फ्रांसीसी रचनाकार मांटेवर्डी के साहित्य को आधार बनाया गया है। आज भूमिका की ओर से नई डांस कोरियोग्राफी नाचो संग खेलो रंग प्रदर्शित की जा रही है। इसके लिए आपको आज शाम सात बजे विकास मार्ग स्थित नरेंद्र शर्मा कनरेंनजय स्टूडियो पहुंचना होगा। 27 सितम्बर से डिवाइनिटी सीरीज के तहत भरतनाटय़म डांस फेस्टिवल का आयोजन लोधी रोड स्थित चिन्मय ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस फेस्टिवल में रमा वैद्यनाथन, मीनाक्षी श्रीनिवासन और मिथिल प्रकाश की प्रस्तुतियां होंगी।

No comments:

Post a Comment