Sunday, 29 September 2013

बेगमों को परहेज बिकिनी से

Image Loading
इधर बॉलीवुड में एक नई परम्परा चल पड़ी है। जिन हीरोइनों को शादी से पहले ‘कहानी की मांग पर’ कि सी भी तरह के सीन देने से परहेज नहीं था, शादी के बाद अचानक से वे बिकिनी पहन कर शूट करने में ना-नुकुर करने लगी हैं। यानी वही कहावत है न- नौ सौ चूहे खा बिल्ली हज को चली।
बॉलीवुड की शादी-शुदा हीरोइनों और हॉलीवुड की मैरिड हॉट हीरोइनों में क्या फर्क है? हेल बेरी, जूलिया रॉबर्ट्स, जेनिफर एनिस्टन, कैट विंस्लेट ने शादी के बाद भी जम कर हॉट सीन्स दिए, टू पीस बिकिनी में नजर आईं और गर्मागर्म रोमांटिक दृश्यों को उतनी ही गर्मजोशी से करती नजर आईं। और हमारे यहां? तिग्मांशु धूलिया अपनी अगली फिल्म बेगम समरू के लिए करीना, रानी या ऐश्वर्या में से किसी को लेना चाहते थे। यों तो ये सभी नायिकाएं साहब बीवी और गैंगस्टर बनाने वाले तिग्मांशु के साथ काम करने को तैयार थीं, पर जैसे ही पता चला कि इस फिल्म में बेगम समरू को कुछ हॉट दृश्य देने हैं, कम कपड़ों में दिखना है, सबने एक के बाद कन्नी काट ली। करीना कुछ दिन पहले अपने परिवार के साथ विदेश में छुट्टी मनाने गई थीं। वहां अपनी सास शर्मिला के सामने बिकिनी में आ गईं। इस बात पर हमारे यहां हंगामा मच गया। लौट कर आने के बाद करीना ने सफाई दी कि वह एक मॉडर्न ख्यालात की युवती है और उसकी सास को इस बात से फर्क नहीं पड़ता। अपने जमाने में वे खुद भी बिकिनी पहनती थीं। उसी करीना को जब बेगम समरू की स्क्रिप्ट सुनाई गई, उसने यह कह कर मना कर दिया कि वह कम कपड़ों में अपने आपको सहज महसूस नहीं करती। हार कर तिग्मांशु रानी के पास गए। रानी तो अब लगभग सारे काम अपने होने वाले पति आदित्य चोपड़ा से पूछ कर ही करती हैं। आदित्य वैसे भी पिछले साल रानी के ‘ड्रीमम वेकपम..’ गाने के एक्सपोज से आहत थे। उन्होंने एकदम से मना कर दिया। रानी ने भी करीना की तरह दलील दी कि वह बोल्ड सीन नहीं कर पाएगी। ऐश्वर्या तो वैसे भी अब पहले की तरह छरहरी नहीं रहीं, लेकिन धूम 2 की तरह वह वजन घटा कर कभी भी हॉट सीन कर सकती हैं। ऐश्वर्या को स्क्रिप्ट पसंद आई, पर वह इसमें कुछ रद्दोबदल चाहती थीं। तिग्मांशु बॉलीवुड की हीरोइनों के डबल स्टैंडर्ड से परेशान हैं। वे यह नहीं चाहते कि उन पर फिल्म से बोल्ड सीन्स कम करने का दबाव डाला जाए। बॉलीवुड की शादीशुदा नायिकाओं के पास यों तो काम की कमी नहीं, लेकिन अब वे अपनी शर्तों पर काम करना चाहती हैं। महेश भट्ट कहते हैं कि अगर शादीशुदा हीरोइन प्रोफेशनल है तो उसे किसी भी किस्म के रोल से परहेज नहीं होना चाहिए। चाहे सैफ अली खान हों या आदित्य चोपड़ा या अभिषेक बच्चन, ये सब चाहते हैं कि उनकी बीवियां लाइम लाइट में तो रहें, पर साथ ही उनके परिवार की इज्जत भी बनी रहे। इस मामले में विद्या बालन थोड़ी अलग हैं। शादी से पहले उन्होंने डर्टी पिक्चर की और शादी के बाद घनचक्कर में इमरान हाशमी के साथ गर्मागर्म सीन दिये। अब माना जा रहा है कि तिग्मांशु अपनी फिल्म के लिए हॉलीवुड की किसी हीरोइन को साइन करने जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment