Friday, 19 July 2013

2जी केस में गवाह बनेंगे अनिल और टीना अंबानी

Image Loading2जी मामलों की सुनवाई कर रही दिल्ली की विशेष अदालत ने सीबीआई की अर्जी पर फैसला सुनाते हुए रिलायंस एडीएजी के अध्यक्ष अ निल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी को बतौर गवाह तलब किए जाने का आदेश दिया है।
जांच एजेंसी का कहना था कि एडीएजी समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी ऐसे व्यक्ति हैं, जो इस निवेश से संबंधित पहलुओं पर प्रकाश डाल सकेंगे। विशेष सरकारी वकील यू यू ललित ने कहा था कि स्वान टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड में रिलायंस एडीएजी कंपनियों के 990 करोड़ रुपये से अधिक के कथित निवेश से जुड़े मामले पर अनिल अंबानी से जिरह की जरूरत है। स्वान टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मुकदमा इसी अदालत में चल रहा है। ललित ने आरोप लगाया था कि शायद वह (अनिल अंबानी) उस बैठक में शामिल नहीं थे, जिसमें यह फैसला किया गया, लेकिन वह इस बात से वाकिफ थे और मेरे हिसाब से इतना काफी है। 992 करोड़ रुपए का निवेश किया गया। उन्हें इस घटनाक्रम के बारे में पता था। वह ऐसे व्यक्ति हैं जो इस मामले में रोशनी डाल सकते हैं। ललित ने अदालत से यह भी कहा कि जहां तक बैठक का सवाल है्र तो टीना अंबानी ने इससे जुड़ी बैठकों की अध्यक्षता की थी। सीबीआई की याचिका का विरोध करते हुए वकील सिद्धार्थ अग्रवाल ने इस मामले में फंसे रिलायंस एडीएजी के तीन शीर्ष कार्यकारियों की ओर से कहा था कि जांच एजेंसी की ओर से आवेदन करने में देरी से पता चलता है कि यह सच्ची नहीं है। सीबीआई की याचिका का विरोध करते हुए स्वान टेलीकॉम के प्रवर्तक शाहिद उस्मान बलवा की ओर से पेश हुए अधिवक्ता विजय अग्रवाल ने कहा कि जांच एजेंसी सुनवाई के इस चरण में एक नया मामला स्थापित करने की कोशिश कर रही है।

No comments:

Post a Comment