पायलट ने राज्य सरकार के निवेशक सम्मेलन वाइब्रेंट गुजरात को एक मार्केटिंग की बाजीगरी बताया जिसमें आंकड़ों को बढ़ा़-चढ़ाकर दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी को यह समझना चाहिए कि श्रेय लेना और काम करके दिखाना अलग-अलग चीजे हैं। कंपनी मामलों के मंत्री पायलट ने कहा कि यह (वाइब्रेंट गुजरात) महज मार्केटिंग की एक चाल है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने मंत्रालय से इस बात की जांच करने को कहेंगे कि वाइब्रेंट गुजरात में की गई घोषणाओं में से कितनी निवेश में तब्दील हुई, पायलट ने कहा कि मैं यहां यह पता लगाने नहीं जा रहा हूं कि किसने क्या किया किसने नहीं किया, लेकिन अगर शिकायत आती है तो मैं इसे देखूंगा। उन्होंने कहा कि गुजरात 50 के दशक से ही एक प्रगतिशील उद्यमशीलता वाला राज्य रहा है और देश में व देश से बाहर रह रहे गुजरातियों ने शानदार काम किया है।
Sunday, 21 July 2013
सचिन पायलट ने मोदी पर साधा निशाना
पायलट ने राज्य सरकार के निवेशक सम्मेलन वाइब्रेंट गुजरात को एक मार्केटिंग की बाजीगरी बताया जिसमें आंकड़ों को बढ़ा़-चढ़ाकर दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी को यह समझना चाहिए कि श्रेय लेना और काम करके दिखाना अलग-अलग चीजे हैं। कंपनी मामलों के मंत्री पायलट ने कहा कि यह (वाइब्रेंट गुजरात) महज मार्केटिंग की एक चाल है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने मंत्रालय से इस बात की जांच करने को कहेंगे कि वाइब्रेंट गुजरात में की गई घोषणाओं में से कितनी निवेश में तब्दील हुई, पायलट ने कहा कि मैं यहां यह पता लगाने नहीं जा रहा हूं कि किसने क्या किया किसने नहीं किया, लेकिन अगर शिकायत आती है तो मैं इसे देखूंगा। उन्होंने कहा कि गुजरात 50 के दशक से ही एक प्रगतिशील उद्यमशीलता वाला राज्य रहा है और देश में व देश से बाहर रह रहे गुजरातियों ने शानदार काम किया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment